आपके पास फ्री में Nothing Phone (3) जीतने का मौका है. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. Nothing ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि इसका बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone (3) जुलाई 2025 में लॉन्च होगा. कंपनी के सीईओ कार्ल पेई के अनुसार, यह Nothing का पहला ट्रू फ्लैगशिप फोन होगा. इस डिवाइस में प्रीमियम रीडिजाइन, पावरफुल इंटरनल्स और AI-पावर्ड सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स की उम्मीद है.
Nothing अपने फैन्स को Nothing Phone (3) मुफ्त जीतने का मौका दे रहा है. लॉन्च से पहले, Nothing की ऑफिशियल कम्युनिटी प्लेटफॉर्म ने एक क्रिएटिव गिवअवे की घोषणा की है. इसका नाम है “Create Your Phone (3)”. जैसा कि नाम से पता चलता है, Nothing ने अपने फैन्स को यह कल्पना करने और डिजाइन करने के लिए आमंत्रित किया है कि उनके हिसाब से Nothing Phone (3) कैसा दिखना चाहिए.
गिवअवे खत्म होने के बाद, Nothing सबसे रचनात्मक और मौलिक कॉन्सेप्ट को मुफ्त में Nothing Phone (3) इनाम के तौर पर देगा.
Nothing Phone (3) गिवअवे में हिस्सा लेने के लिए, आपको “Create Your Phone (3) – Giveaway Post” नाम के कम्युनिटी थ्रेड में अपने Nothing Phone (3) कॉन्सेप्ट को पोस्ट करना होगा.
Nothing का कहना है कि प्रतिभागी अपने कॉन्सेप्ट को किसी भी माध्यम से बना सकते हैं. वे डिजिटल आर्ट, 3D रेंडर्स, हस्त-निर्मित स्केच या AI-जनरेटेड डिजाइन्स बनाकर पोस्ट कर सकते हैं, सभी स्वीकार्य हैं. हालांकि, डिजाइन में Nothing की बोल्ड और मिनिमलिस्ट डिजाइन पहचान को दर्शाना चाहिए.
कॉन्सेप्ट फोटो पोस्ट करने के बाद, प्रतिभागियों को अपनी एंट्री कन्फर्म करने के लिए ऑफिशियल गिवअवे पोस्ट को लाइक करना होगा. आपको बता दें कि सबमिशन की आखिरी तारीख 30 जून 2025 शाम 6 बजे BST (यानी भारत में रात 10:30 बजे IST) है. Nothing ने बताया कि चयन प्रक्रिया रैंडम होगी और प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले प्रतिभागियों को गिवअवे के नियम और शर्तें पढ़ लेनी चाहिए.
Nothing ने अभी तक Nothing Phone (3) के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन Qualcomm के Snapdragon 8s Gen 4 या Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो सकता है. यह जुलाई 2023 में लॉन्च हुए Nothing Phone (2) के Snapdragon 8+ Gen 1 की तुलना में बड़ा परफॉर्मेंस अपग्रेड होगा.
लीक्स के अनुसार, Nothing Phone (3) में 6.7-इंच का 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा. पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. जिसमें ब्रांड के लिए पहली बार पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है. सामने की तरफ 32-मेगापिक्सल या 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है.
इसके अलावा, फोन में 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 50W वायर्ड और 20W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. डिजाइन में बेहतर Glyph Interface कस्टमाइजेशन की उम्मीद है जो मशीन लर्निंग से संचालित हो सकता है. साथ ही, पीछे नया Dot Matrix Glyph डिजाइन भी हो सकता है.
Nothing Phone (3) लेटेस्ट Nothing OS के साथ आएगा, जिसमें स्मार्ट वॉइस इंटरैक्शन्स, सिस्टम सजेशन्स और कॉन्टेक्स्टुअल UI अपग्रेड्स के लिए डीप AI इंटीग्रेशन होगा.
Nothing ने ग्लोबल कीमत लगभग EUR 800 (लगभग 90,500 रुपये) होने का संकेत दिया है. हालांकि, भारत में लॉन्च कीमत अधिक प्रतिस्पर्धी हो सकती है. बेस वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 55,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच हो सकती है. यह कीमत इसे Pixel 9a (49,999 रुपये), iPhone 16e (59,900 रुपये), और OnePlus 13 (69,999 रुपये) जैसे फोन्स के साथ प्रतिस्पर्धा में लाएगी.
यह भी पढ़ें: Google Maps पर केवल ब्लू-ग्रीन, रेड और येलो ही नहीं, होते हैं ये कलर भी..मतलब जान लिया तो सुपर-फास्ट हो जाएगी यात्रा