iPhone SE 4 Vs iPhone SE 3: 19 फरवरी को 5 बड़ी घोषणाओं के लिए हो जाएं तैयार

नित्या दूबे

iPhone SE 4 लॉन्च डेट

एप्पल 19 फरवरी को iPhone SE 4 लॉन्च करने जा रहा है, जो iPhone SE 3 की तुलना में कई बड़े बदलाव लेकर आ सकता है, उम्मीद है कि iPhone SE 4 में मॉर्डन डिजाइन, बढिया डिस्प्ले और A18 चिपसेट होगा.

बड़ी और दमदार डिस्प्ले

उम्मीद है की iPhone SE 4 में 4.7-इंच की LCD और 6.1-इंच की OLED पैनल होगा, जिसमें FHD रेजुलेशन होगा, जो बढ़िया कलर और शार्प विजुअल देगा. शायद इसमें डायनामिक आइलैंड नहीं होगा, लेकिन इसमें फेस आईडी सेंसर वाला नॉच लगा होगा. जो iPhone SE 3 की तुलना में बढ़ा बदलाव होगा.

iPhone 14 जैसा मॉर्डन डिजाइन

उम्मीद है की iPhone SE 4 का डिजाइन  iPhone SE 3 से अलग होगा. इसमें फ्लैट फ्रेम मेटल ग्लास मिलेगा, जो iPhone 14 जैसा होगा. इसमें USB-C पोर्ट, एक्शन बॉटम, म्यूट स्वीच और IP68 रेटिंग मिल सकता है.

A18 चिपसेट और Apple इंटेलिजेंस

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 4 A18 चिपसेट से लैस होगा. जो iPhone 16 जैसा पावर देगा, यह AI कैपिबिलीज, लॉन्ग टर्म सॉफ्टवेयर सपोर्ट और साथ में 8GB रैम से लैस होगा. iPhone SE 3 की तुलना में इसमें बड़ा बदलाव होगा.

कैमरा

कैमरे की बात करें तो iPhone SE 4 48MP में मेन कैमरा, 2X जुम सेंसर और 4K Dolby Vision विडियो रिकार्डिंग मिलेगा. साथ ही इसमें 12MP का मेन कैमरा फेस ID के साथ मिलेगा. यह iPhone SE 3 की तुलना में यह बड़े बदलाव होंगे.

कीमत और रिलीज डेट

कीमत की बात करें तो उम्मीद है कि iPhone SE 4 की शुरुआती कीमत 44,000 रुपये हो सकती है. इस फोन में मॉर्डन डिडाइन, AI फीचर्स और दमदार कैमरा होगा. जो iPhone SE 3 की तुलना में बेहतरीन होगा.