iPhone SE 4 और Google Pixel 9A: जानें इन दोनों स्मार्टफोनों के फीचर्स, कीमत लॉन्च डेट, स्पेसिफिकेशन और बहुत कुछ

नित्या दूबे

Apple और Google अपनी नई बजट स्मार्टफोन iPhone SE 4 और Google Pixel 9A लॉन्च करने वाले हैं.  इन दोनों फोन में बहुत सारे सुधार होंगे. तो चलिए इसमें सुधार होने वाले प्रोसेसर, कैमरा,  AI फीचर्स, डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते है

उम्मीद है की Google Pixel 9A में 6.28 इंच का डिस्प्ले होगा और यह 2700 निट्स की ब्राइटनेस के साथ लॉन्च होगा. इसमें फोन में Gorilla Glass होगा जो फोन को मजबूत बनाएगा. 

Google Pixel 9A डिजाइन

साथ ही इसका बैक डिजाइन फ्लैट होगा और कैमरा स्टाइल भी पहले वाले मॉडल जैसा मिलेगा. यह फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, और पिंक कलर में लॉन्च हो सकता है.

Google Pixel 9A डिजाइन

Google Pixel 9A में Tensor प्रोसेसर और 6GB RAM मिलने की उम्मीद है. इसमें 5100mAh बैटरी होगी, जो 18W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इसमें IP68 रेटिंग भी मिलने सकती है, जो इसे पानी और धूल से बचाएगी.

Pixel 9A परफॉर्मेंस और बैटरी

कहां जा रहा है की iPhone SE 4 का डिज़ाइन iPhone 14 जैसा ही होगा और इसमें फेस ID की भी सुविधा मिलेेगी. साथ ही यह  फोन 6.1 इंच का LED डिस्प्ले से लैस होगा जो पुराने iPhone SE 4 के 4.7 इंच LCD डिस्प्ले से बड़ा हो सकता है.

iPhone SE 4 डिजाइन और डिस्प्ले

Google Pixel 9A की कीमत लगभग 42,000 रुपये हो सकती है, जबकि iPhone SE 4 की कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है. 

कीमत और लॉन्च डेट

आपको बता दें रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple जल्द ही iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है. वहीं, Google Pixel 9A मार्च में प्री-ऑर्डर के साथ लॉन्च हो सकता है.

कीमत और लॉन्च डेट

उम्मीद है की iPhone SE 4 में 48MP कैमरा हो सकता है, जो पिछले 12MP कैमरे से बड़ा होगा. इसमें A18 चिपसेट होगा, जो Apple के AI फीचर्स को सपोर्ट करेगा, जिससे यह iPhone की सबसे सस्ती AI पावर्ड डिवाइस बन सकती है.

iPhone SE 4 कैमरा और AI फीचर्स