Apple जल्द ही iPhone 17 लॉन्च करने वाला है, जो iPhone 17 और iPhone 17 Pro के बीच एक नया मॉडल होगा. तो चलिए जानते है, iPhone 17 लॉन्च होने वाले नए मॉडल के बारे में.
डिज़ाइन की बात करें तो iPhone 17 Air का लुत बेहद हल्का और पतले में हो सकता है. उम्मीद है की इसमें 5.5 mm का पलला होगा. आपको बता दें की कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि यह फोन iPhone 6 से भी स्लीम हो सकता है.
उ्मीद है की iPhone 17 Air में 6.55 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें ProMotion और हमेशा चालू रहने वाला डिस्प्ले फीचर से लैस होगा. साथ ही इसके कैमरे में बदलाव हो सकता है, और इसमें एक सिंगल कैमरा सेंटर में दिए जानें की उम्मीद है.
शायद iPhone 17 Air में नया A19 चिपसेट से लैस होगा. जिससे बैटरी बैकअप की क्वालिटी और भी बढ़िया मिलेगी. इसमें RGB रैम और AI के एंडवांस टेकनोलॉजी के साथ आ सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एप्पल पुराने सिम कार्ड को हटाकर सिर्फ e-SIM का इस्तेमाल कर सकता है.
कीमत की बात करें तो कुछ लोग मानते हैं कि इसकी कीमत iPhone 17 Pro Max ($1199+) से ज्यादा हो सकती है, जबकि कुछ का कहना है कि इसकी कीमत iPhone 16 Plus ($899) के आसपास हो सकती है.