अपने प्यार को वेलेंटाइन पर गिफ्ट करें 5000 रुपये से कम में स्मार्ट रिंग

नित्या दूबे

Boat Smart Ring Active

इस रिंग में फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, SpO2, तनाव और नींद ट्रैकिंग हैं, साथ ही 20 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. इसकी कीमत 2,999 रुपये है.

Voods V Ring Nova

इस रिंग में हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स जैसे SpO2 और नींद ट्रैकिंग हैं और यह प्रीमियम सिरेमिक डिज़ाइन आता है. इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंट भी है. इसकी रिंग कीमत 3,315 रुपये है.

NFC Multi-Functional Smart Ring

यह रिंग मोबाइल को आप अपने मोबाइल फोन से कनेक्ट कर सकते  हैं. जिससे डेटा शेयरिंग आसानी से हो जाता है. इसकी कीमत 1,841 रुपये है.

ALTI Place Velo X1 Ring

इस रिंग में एक्टिविटी, SpO2, नींद, और हार्ट रेट जैसी हेल्थ मापने की सुविधाएं मिलती है. इस रिंग की कीमत 3,699 रुपये है.

Skmei Smart Zikr 1 Lite

इस रिंग में ID डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, तस्बीह काउंटर और नमाज टाइम रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका वेट 7.7g है. इस रिंग को पूरी तरह से प्लास्टिक से बनाया गया है.