Apple ने अपने 2025 के “Awe Dropping Event” में Apple Watch Ultra 3 को पेश किया है, जो उन लोगों के लिए एक परफेक्ट साथी है जो अपनी सीमाओं को चुनौती देते हैं! चाहे वह एडवेंचर हो, खेल हो या बाहरी एक्टिविटी हो क्यों न हो। यह वॉच न सिर्फ़ बेहद मज़बूत और टिकाऊ है, बल्कि यह बेहद ज्यादा स्मार्ट भी है, यह केवल आपके स्वास्थ्य का ही ध्यान नहीं रखती है, बल्कि आपको कनेक्टिविटी और सुरक्षा भी बराबर प्रदान करती है।
सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा और चमकदार डिस्प्ले है, जो Apple Watch में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें LTPO3 तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जो न सिर्फ स्क्रीन को ज्यादा पॉवर एफिशिएंट बनाती है बल्कि हर कोण से देखने पर पर इसे बेहतरीन डिस्प्ले के तौर पर सामने रख रहा है। साथ ही, यह डिस्प्ले 1Hz की ऑलवेज ऑन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, इससे बैटरी पर भी ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है।
Apple Watch Ultra 3 की बैटरी का दम भी जबरदस्त है, जो लगातार 42 घंटे तक चल सकती है और लो पावर मोड में 72 घंटे तक। इसमें फ़ास्ट चार्जिंग से मात्र 15 मिनट चार्जिंग में 12 घंटे तक चलाने की क्षमता मिलती है। इस वॉच में पहली बार 5G सेलुलर सपोर्ट है, जो बेहतर नेटवर्किंग और फ़ास्ट डाउनलोडिंग की सुविधा देता है। इसमें एक नया रेडीज़न्ड सेलुलर एंटीना है, जो नेटवर्क कवरेज को बेहतर बनाता है, खासकर कमजोर सिग्नल वाले क्षेत्रों में।
सबसे खास अपडेट इसमें बिल्ट-इन सैटेलाइट कम्युनिकेशन की सुविधा है। इसका मतलब है कि अगर आप दूरदराज की जगहों पर हैं जहां सेलुलर नेटवर्क नहीं है, तब भी आप मैसेज भेज सकते हैं, आपातकालीन सेवाओं को कॉल कर सकते हैं और अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर ट्रेल रनिंग, स्कीइंग, कैंपिंग जैसे एडवेंचर के लिए बहुमूल्य है।
स्वास्थ्य ट्रैकिंग में भी Apple Watch Ultra 3 ने एक कदम आगे बढ़ाया है। यह डिवाइस हाई ब्लड प्रेशर (हाइपरटेंशन) के शुरुआती लक्षणों को पहचान सकता है और उपयोगकर्ताओं को सतर्क कर सकता है, जो हृदय रोग या अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव में मददगार है। नए “स्लीप स्कोर” फीचर के साथ, यूज़र अपनी नींद की क्वालिटी का भी बेहतर मूल्यांकन कर सकते हैं।
वर्कआउट के लिए भी यह वॉच सबसे जबरदस्त अनुभव देती है। AI-सपोर्टेड ‘वर्कआउट’ आपके फिटनेस डाटा का विश्लेषण कर व्यायाम के दौरान व्यक्तिगत सुझाव और मोटिवेशन देती है। इस वॉच के GPS और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स पूरे खेल या एडवेंचर के दौरान आपकी हर गतिविधि को बेहतर तरीके से रिकॉर्ड करते हैं।
Apple Watch Ultra 3 अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत भारत में लगभग 89,900 रुपये है। इस वॉच को 19 सितंबर से स्टोर्स में खरीदा जा सकेगा। यह वॉच उन लोगों के लिए है जो अपनी ज़िंदगी में एक्टिविटी, सुरक्षा, और कनेक्टिविटी के बीच बेहतरीन संतुलन चाहते हैं!