Apple ने अपने 2025 के ‘Awe Dropping Event’ में Apple Watch Series 11 को लॉन्च करते हुए स्मार्टवॉच की दुनिया में एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। इस नई Apple Watch ने सिर्फ डिजाइन और टिकाऊपन के मामले में नहीं, बल्कि हेल्थ, फिटनेस और स्मार्ट AI फीचर्स में भी एक नई मिसाल कायम की है, जो तकनीक प्रेमियों के साथ-साथ हेल्थ-फोकस्ड यूज़र्स के लिए भी बेहतरीन तोहफे के तौर पर देखी जा सकती है।
Apple Watch Series 11 पहली ऐसी स्मार्टवॉच है जिसमें ‘स्लीप स्कोर’ नाम की सुविधा है। यह फीचर अब आपकी नींद की गहराई, समय, जागने आदि की आवृत्ति और हर एक स्लीप स्टेज का बारीकी से ट्रैक रखता है। हर सुबह आपकी कलाई पर न केवल पूरी रात का डाटा मिलेगा, बल्कि आपको एक स्पष्ट, पारदर्शी स्कोर हासिल होगा जिससे आप जान सकेंगे कि आपकी नींद कितनी अच्छी थी और किन पहलुओं में सुधार हो सकता है।
Watch Series 11 में अब 24 घंटे तक चलने वाली बैटरी है, यानी एक बार चार्ज करके पूरा दिन और पूरी रात इस Watch को बिना रुके इस्तेमाल किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि केवल 15 मिनट की फास्ट चार्जिंग में भी आठ घंटे का बैकअप मिल जाता है, जो मॉडर्न लाइफ के अनुरूप है।
डिज़ाइन में यह भी यह शानदार है, Watch अब और पतली, हल्की और पहले से कहीं ज़्यादा स्टाइलिश हो चुकी है। एल्यूमिनियम वेरिएंट में Ion-X ग्लास का इस्तेमाल हुआ है, जो अब दोगुना ज्यादा स्क्रैच-रेज़िस्टेंट हो गया है। टाइटेनियम मॉडल्स में हमेशा की तरह सैफायर क्रिस्टल का इस्तेमाल जारी रहेगा, जो Watch के डिस्प्ले को किसी भी तरह के खरोंच और झटके से बचाता है।
Apple Watch Series 11 में अब 5G कनेक्टिविटी है, जिससे फ़ास्ट इंटरनेट, इंस्टेंट डाउनलोड, और कहीं भी कॉल, मैसेज, या इमरजेंसी सर्विस का उपयोग संभव है। जब आपका iPhone पास में न हो, तब भी यह काम करने में सक्षम है। नई एंटीना टेक्नोलॉजी का उपयोग करके, Apple Watch ने सिग्नल स्ट्रेंथ और नेटवर्क कवरेज दोनों को काफी बेहतर किया है।
watchOS 26 के साथ, Series 11 में नया AI–पावर्ड ‘वर्कआउट’ फीचर शामिल है, जो आपके डेटा और फिटनेस हिस्ट्री के आधार पर वर्कआउट के दौरान व्यक्तिगत सुझाव और मोटिवेशन देता है। नयी वर्कआउट ऐप लेआउट, स्मार्ट म्यूजिक सजेशन और कस्टम वर्कआउट सेटअप, फिटनेस को आसान और मजेदार बनाते हैं।
Apple Watch Series 11 अब दो अलग-अलग साइज और रंगों—स्पेस ग्रे, जेट ब्लैक, रोज़ गोल्ड, सिल्वर, व साथ ही नैचरल, गोल्ड, स्लेट टाइटेनियम में उपलब्ध है। नई स्ट्रैप वैरायटी, जैसे कि Nike और Hermès कलेक्शन, हर लाइफस्टाइल को एक्सप्रेस करने में मदद करती है।
Apple Watch Series 11 अब प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 19 सितंबर से स्टोर्स में मिलना शुरू हो जाएगी। भारतीय बाज़ार के लिए इसकी कीमत 46,900 रखी गई है। नई वॉच के साथ-साथ Apple ने स्ट्रैप्स और बैंड्स की भी नई रेंज पेश की है।
Apple Watch Series 11 दिखाती है कि तकनीक का असली कमाल सिर्फ़ स्मार्ट दिखने या काम करने में नहीं, बल्कि हर यूज़र की लाइफ और हेल्थ को रियल टाइम में बेहतर बनाने की क्षमता में है।
यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च कर दिए अपने Apple AirPods Pro 3.. फीचर्स ऐसे के खरीदने का मन कर जाए