अमेजन (Amazon India) अक्सर अपने यूजर्स के लिए बढ़िया डिस्काउंट व डील्स ऑफर करता है और साथ ही नई सेल का भी आयोजन करता है। दिवाली फेस्टिवल सीज़न (diwali festival) शुरू होने से पहले ही ई-कॉमर्स (e-commerce) प्लेटफ़ोर्म कई बढ़िया डील्स के साथ ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। आज बहुत से प्रॉडक्ट में से हम स्मार्टवॉच पर मिल रही डील्स के बारे में बता रहे हैं।
इस स्मार्टवॉच के लिए आपको 3 हज़ार से कुछ कम रकम अदा करनी होगी। यह ब्लुटूथ सपोर्ट करती है और कई बढ़िया फीचर्स से लैस है जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सिजन, फिटनेस, स्पोर्ट्स और स्लीप ट्रैकिंग शामिल है। अगर आप चाहें तो अमेज़न से इसे खरीद सकते हैं।
अगली वॉच बोट ब्रांड की है जो Rs 3,499 में मिल रही है। डिवाइस में 1.69" डिस्प्ले दी गई है। डिवाइस में मल्टीपल वॉच फेस, स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट और SpO2 मॉनिटर शामिल है। इसके अलावा 14 स्पोर्ट्स मोड्स शामिल हैं। इस लिंक पर क्लिक कर के आप इसे खरीद सकते हैं।
Noise ब्रांड की यह स्मार्टवॉच Amazon पर Rs 2,799 में मिल रही है। यह IP68 वॉटरप्रुफ है और हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप, स्टेप ट्रैकर आदि के साथ आती है। इसके अलावा इसे लंबी बैटरी लाइफ के लिए भी खास माना जा सकता है। अगर आप एक नई स्मार्टवॉच के बारे में सोच रहे हैं तो अमेज़न के इस लिंक पर जाकर अधिक जानकारी देख सकते हैं।
Amazon (अमेज़न) पर इस वॉच को Rs 4,499 में सेल कर रहा है। आप इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह 7 दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है और इसे IP68 वॉटर व डस्ट रेटिंग दी गई है। इसे आप अमेज़न से खरीद सकते हैं।