Samsung ने अपनी Special Festive Sale की घोषणा की है। यह सेल आगामी Holi, Gudi Padwa और Ugadi के उपलक्ष में 5 मार्च को शुरू हो गई थी, मार्च की शुरुआत में शुरू हुई यह सेल 31 मार्च यानि महीने के आखिर तक चलने वाली है। इस सेल में सैमसंग की ओर से स्मार्ट टीवी पर सबसे दमदार ऑफर और डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए इस सेल में मिलने वाले सभी ऑफर और डिस्काउंट आदि के बारे में जानते हैं।
इस सेल में आपको सैमसंग की ओर से Premium AI स्मार्ट टीवी आदि पर 20 फीसदी की छूट दी जाने वाली है। इसके अलावा ग्राहकों को 30 महीने की No Cost EMI के साथ साथ ज़ीरो डाउन पेमेंट ऑप्शन भी मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: ड्रिलिंग-दीवार की तोड़फोट से बचाने वाले ‘पोर्टेबल AC’ क्यों होते हैं खास, खरीदने से पहले ही जान लें ये बातें
आपको जानकारी के लिए बता देते है कि सेल में आपको सभी टीवी मॉडल पर डिस्काउंट और छूट नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा कंपनी कुछ चुनिंदा मॉडल आदि पर ही डिस्काउंट और कैशबैक आदि दे रही है। सेल में आपको Samsung Neo QLED 4K और Crystal 4K UHD Smart TVs पर यह ऑफर मिलने वाले हैं। यह डिस्काउंट आपको 55-इंच और इसके ऊपर के साइज़ वाले स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी के अन्य प्रीमियम रेंज स्मार्ट टीवी मॉडल्स पर आपको यह ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा इस सेल में आपको फ्रेम स्मार्ट टीवी पर भी यह ऑफर दिया जाने वाला है।
इस ऑफर को कंपनी ने ज्यादा बेहतरीन और सुहाना बनाने के लिए कुछ अन्य डिस्काउंट और ऑफर की भी घोषणा की है। इस सेल में अगर आप 2,04,990 रुपये की कीमत का टीवी खरीदते हैं तो आपको एक टीवी फ्री में दिया जाने वाला है, ऐसा ही कुछ आपको 90,990 रुपये के साउन्डबार को खरीदने पर भी मिलने वाला है। यानि एक टीवी के साथ दूसरा फ्री और एक साउन्डबार के साथ आपको दूसरा फ्री में मिलने वाला है। इसके अलावा सैमसंग ने यह भी घोषणा की है कि किसी भी स्मार्ट टीवी के साथ अगर आप साउन्डबार खरीदते हैं तो आपको यह 45% की छूट पर मिलने वाला है।
इस डील को और भी ज्यादा अपीलिंग बनाने के लिए कंपनी आपको Flexible EMI ऑप्शन भी दे रही है, जिसकी शुरुआत 2,990 रुपये प्रति माह से होती है। इसके अलावा आपको कैशबैक और ज़ीरो डाउन पेमेंट वाले बेनेफिट भी दिए जा रहे हैं।
यह सभी ऑफर आपको कंपनी की आधिकारिक वेब साइट के अलावा सभी बड़े ऑनलाइन रीटैलर और कुछ चुनिंदा सैमसंग स्टोर्स पर मिलने वाला है। हालांकि, आप इन सभी ऑफर का लाभ केवल और केवल 31 मार्च तक ही उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 16e पर अब तक का पहला सबसे तगड़ा डिस्काउंट! 4 पॉइंट्स में जानिए क्यों है बेस्ट