OnePlus TV 43 Y1s को इंडिया में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है
ऐसा कहा जा रहा है किया इस TV में आपको 4K HDR10 का सपोर्ट मिलेगा, इसके अलावा TV में आपको 24W के स्पीकर भी मिलेंगे
ऐसा भी कहा जा रहा है कि नया OnePlus TV Android TV 10 OS पर काम करने वाला है
भारत में OnePlus 10 Pro 5G के लॉन्च के बाद, ब्रांड OnePlus 43 Y1S Pro नाम से अपनी Y-सीरीज़ से एक नया 4K टीवी लॉन्च करने पर काम कर रहा है। जैसा कि इसके उपनाम से स्पष्ट है, यह 43 इंच का टीवी होगा जिसमें 3840×2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन होगा। कंपनी ने अपने सोशल चैनलों के माध्यम से आगामी लॉन्च इवेंट को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है। अमेज़न इंडिया पर एक माइक्रोसाइट भी बन चुकी है, जो इस टीवी के बारे में काफी जानकारी दे रही है। इसका मतलब है कि यह Amazon India के माध्यम से उपलब्ध होने वाला है।
OnePlus Y1S Pro 43 Specs and Features (Expected)
यह स्पेशल वनप्लस Y1S प्रो 4K रिज़ॉल्यूशन और HDR10 कॉन्टेन्ट सपोर्ट के साथ 43-इंच "बेज़ल-लेस" डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। आपको बता देते है कि इसके विसूयल्स एमईएमसी (मोशन स्मूथनिंग) और बेहतर रंग, स्पष्टता और डाइनैमिक कंट्रास्ट आदि का सपोर्ट मिल रहा है। स्क्रीन से आउटपुट 24W स्पीकर सेटअप होगा। साउन्ड को डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट की गई है।
आपको मिराकास्ट और क्रोमकास्ट का उपयोग करके वनप्लस टीवी पर कंटेंट कास्ट करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि इसके अलावा आपको OK Google, Google वॉयस सपोर्ट, Google assistant ऐप्स की Google Play लाइब्रेरी मिल रही है।
OnePlus Connect 2.0 और परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजेशन के लिए एक स्मार्ट मैनेजर भी फीचर सेट का हिस्सा होगा। अन्य स्पेक्स में एंड्रॉइड 10 ओएस, 2 यूएसबी पोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, डुअल-बैंड वाईफाई, 2 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल हैं।