भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए Lumio ने घोषणा की है कि उसके Lumio Vision स्मार्ट टीवी अब Flipkart पर भी सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। इस कदम के साथ Lumio ने भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को विस्तारित कर लिया है, जिससे ग्राहकों को अब Amazon और कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के अलावा Flipkart पर भी इसके 4K स्मार्ट टीवी खरीदने का ऑप्शन मिल गया है। खास बात यह है कि Flipkart पर यह एंट्री Republic Day Sale के दौरान हुई है, जहां लिमिटेड-पीरियड डिस्काउंट के साथ टीवी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
डिस्काउंट की बात करें तो Lumio Vision 7 सीरीज़ के 43-इंच मॉडल को 27,999 रुपये की रेगुलर कीमत से घटाकर 21,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, इसी सीरीज़ के 50-इंच और 55-इंच वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये रखी गई है, जो पहले 32,999 रुपये और 36,999 रुपये थी। दूसरी ओर, प्रीमियम Lumio Vision 9 सीरीज़ का 55-इंच मॉडल सेल के दौरान 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, इस टीवी की नॉर्मल प्राइस को देखते हैं तो यह 54,999 रुपये है।
Lumio Vision 7 और Vision 9 4K स्मार्ट टीवी को भारत में पहली बार अप्रैल 2025 में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में ये सिर्फ Amazon पर उपलब्ध थे। अब Flipkart पर उपलब्धता के साथ कंपनी ने ग्राहकों को खरीदारी के लिए एक और बड़ा प्लेटफॉर्म दे दिया है, जिससे Republic Day Sale के दौरान प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प हो गई है।
फीचर्स की बात करें तो Vision 7 सीरीज़ 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज में आती है। इसमें QLED पैनल दिया गया है, जो 4K रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और करीब 400 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। यह टीवी 114 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज देता है और इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिससे ऐप्स और कंटेंट मैनेजमेंट आसान हो जाता है।
वहीं, Lumio Vision 9 सीरीज़ को ज्यादा प्रीमियम यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें Mini-LED डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 1,920 Mini-LEDs और क्वांटम डॉट लेयर दी गई है। यह टीवी 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 111 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। Vision 7 और Vision 9 दोनों ही सीरीज़ Dolby Vision और Dolby Atmos को सपोर्ट करती हैं, जिससे पिक्चर और साउंड क्वालिटी को प्रीमियम लेवल पर ले जाया जाता है।
ऑडियो की बात करें तो Vision 7 सीरीज़ में क्वाड-स्पीकर सेटअप दिया गया है, जो 30W तक का साउंड आउटपुट देता है। वहीं Vision 9 मॉडल में इसके साथ एक अतिरिक्त सबवूफर भी शामिल किया गया है, हालांकि इसका कुल आउटपुट 24W बताया गया है। परफॉर्मेंस के लिए इन टीवी में Lumio का Boss चिपसेट दिया गया है, जिसे 3GB DDR4 RAM के साथ जोड़ा गया है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth सपोर्ट भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale में 8000 रुपये के जबरदस्त डिस्काउंट में सेल होगा iPhone 17, मिलेगा धमाकेदार बैंक ऑफर