Diwali 2025 पर घर ले आयें एंटरटेनमेंट का खजाना.. बेहद सस्ते में सेल हो रहे ये वाले टीवी, खरीदने हैं तो दौड़ पड़ो

Updated on 15-Oct-2025

दिवाली 2025 की सेल में अगर आप घर के लिए नया स्मार्ट TV ढूंढ रहे हैं, तो Kodak और Blaupunkt के शानदार ऑफर्स ज़रूर देखें। हर बजट और जरूरत के हिसाब से आपको यहाँ किफ़ायती प्राइस में शानदार फ़ीचर्स और प्रीमियम क्वालिटी मिल रही है, चाहे आप बिंज-वॉचिंग फैन हों, स्पोर्ट्स लवर या गेमर!

कोडैक (Kodak) स्मार्ट TV डील्स

Kodak के स्मार्ट TV इस फेस्टिव सीज़न में कई साइज और वेरिएंट्स में आकर्षक दामों पर मिल रहे हैं। 24-इंच से शुरू होकर 75-इंच तक के मॉडल उपलब्ध हैं। बेसिक यूजर्स के लिए 24-inch वेरिएंट केवल ₹5,999 में मिल रहा है, वहीं एमर्सिव क्वालिटी चाहने वालों के लिए 75-inch QLED TV ₹69,999 में मिल जाएगा।

Kodak Matrix QLED TV में 4K क्वांटम डॉट डिस्प्ले, HDR10+ सपोर्ट और Google TV का स्मार्ट इंटरफेस दिया गया है। 60Hz का स्मूथ रिफ्रेश रेट, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.0 और पॉवरफुल 40W स्पीकर के साथ आप हर मूड के लिए परफेक्ट अनुभव पाएंगे।

Kodak 9XPRO सीरीज़ Android 11, Dolby Digital Plus, इनबिल्ट Google Assistant और Chromecast के साथ है। इसकी शुरुआती कीमत ₹9,999 है।

कई साइज और वेरिएंट्स का प्राइस:

  • 24-inch: ₹5,999
  • 32-inch HD/Smart: ₹6,999 – ₹10,499
  • 43-inch/4K/Ultra HD: ₹13,299 – ₹18,799
  • 55-inch QLED: ₹29,999
  • 75-inch: ₹69,999

ब्लौपंकट (Blaupunkt) स्मार्ट TV डील्स

Blaupunkt की QLED TV सीरीज़ 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन, HDR10 टेक्नोलॉजी और मॉडर्न बेज़ेल-लेस डिज़ाइन के साथ जबरदस्त व्यूइंग एक्सपीरियंस देती है। Google TV इन्क्लूडेड है, जिससे 6000+ ऐप्स तक आसान पहुंच मिलती है, और 50W TruSurround स्पीकर्स होम थिएटर जैसा ऑडियो देते हैं।

CyberSound G2 43-inch Full HD TV Dolby Audio, Android TV और शानदार कनेक्टिविटी के साथ किफ़ायती दाम पर। शुरुआती कीमत ₹9,999 (32-inch) है।

Sigma Series में मॉडर्न बेज़ल डिज़ाइन और पावरफुल स्पीकर्स दिए गए हैं।

प्रमुख Blaupunkt मॉडल्स के दाम:

  • 24-inch: ₹6,199 (Sigma Series)
  • 32-inch: ₹9,999 (QLED)
  • 43-inch: ₹15,499 (CSG/QC Series)
  • 55-inch QLED: ₹28,549
  • 65-inch: ₹39,999
  • 75-inch: ₹85,999

क्यों लें ये TV दिवाली सेल में?

  • शानदार कीमतें और पावरफुल फीचर्स, घर के हर कोने के लिए
  • लेटेस्ट स्मार्ट TV टेक्नोलॉजी, क्वाड-कोर प्रोसेसर और बेहतरीन ऑडियो-विज़ुअल क्वालिटी
  • Google TV/Android TV से हज़ारों एप्लिकेशन की तुरंत एक्सेस

फैमिली या पर्सनल यूज, हर साइज और बजट में ऑप्शन

फिर चाहे आपको सेकेंडरी टीवी लेना हो या घर अपग्रेड करना हो, इस फेस्टिव सीजन के बेस्ट डील्स का फायदा ज़रूर उठाएं।प्राइस और ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं। दिवाली पर किस स्मार्ट TV को घर लाना है, ये डिसीजन अब आसान हो गया!

यह भी पढ़ें: Diwali 2025 पर बेस्ट ऑप्शन हैं ये वाले स्मार्टफोन, 25000 रुपये के अंदर कीमत

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :