BPL ने अपना ब्रांड न्यू 43-इंच 4K TV पेश किया है. और BPL ने इस टीवी को सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाले सेगमेंट में पेश किया है साथ ही BPL अपने इस टीवी के माध्यम से अपनी उपस्थिति को एक बार फिर से जाहिर करने के लग गया है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
अगर इस टीवी की बात करें तो यह टीवी 4K अल्ट्रा HD रेजोल्यूशन 3840×2160 के साथ पेश किया गया है. इसके अलावा यह BPL के यूजर्स इंटरफ़ेस के साथ पेश किया गया है जो आपको यूट्यूब भी ऑफर करता है. साथ ही यह आपको नेटफ्लिक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लगइन भी ऑफर करता है. टीवी आपको डायरेक्ट LED DLED भी ऑफर करता है.
इस टीवी की कीमत Rs. 39,990 है और इसे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से लिया जा सकता है. आपको बता दें स्टेलर सीरीज के अन्दर मिलने वाले एकमात्र मॉडल है.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध