अगर आप एक नया Smart TV खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज हम आपको Acer के एक शानदार स्मार्ट टीवी की डील बताने वाले हैं जो इस समय आधी से भी कम कीमत पर मिल रहा है। यह डील ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर उपलब्ध है और 43-इंच टीवी पर है। आइए आपको इसकी पूरी डील बताते हैं।
एसर का यह 43-इंच 4K अल्ट्रा HD LED स्मार्ट गूगल टीवी असर में 46,999 रुपए का आता है, जबकि इस समय अमेज़न पर यह पूरे 55% के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 20,999 रुपए की कीमत पर लिस्टेड है।
इसके अलावा कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर आप 2000 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके पास कोई पुराना टीवी है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो उसके बदले में भी आपको नए टीवी पर 2,830 रुपए तक की छूट मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले Vivo V50 की कीमत, स्पेक्स लीक: इंटरनेट पर हड़कंप मचा रही ये बड़ी जानकारी
यह टीवी 43-इंच 4K HDR डिस्प्ले के साथ 3840 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल-बैंड वाईफ़ाई, ब्लूटूथ 5.2, HDMI पोर्ट्स 2.1 x 3, USB 2.0 x 1 और अन्य शामिल हैं। इसका साउंड आउटपुट 30W है, जबकि अन्य साउंड फीचर्स में डॉल्बी ऑडियो के साथ हाई फ़िडेलिटी स्पीकर्स, और 5 साउंड मोड्स भी शामिल हैं।
इसके अलावा एंड्रॉइड 14 के साथ इसमें गूगल टीवी, गूगल कास्ट, मीटिंग मोड, 2.0GB RAM, 16GB स्टोरेज, गूगल असिस्टेंट, क्वाड कोर प्रोसेसर और स्क्रीन सेवर भी है। कंपनी इस डिवाइस के साथ खरीदारी के दिन से एक साल की लंबी वॉरंटी भी देती है।