अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी वोडाफ़ोन कुछ छोटे पैक्स भी लेकर आया है जिसमें इन्हें टॉकटाइम और डाटा मिल रहा है.
अचानक ही Rs. 500 और Rs. 1000 के नोटों को अमान्य करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्णय के बाद लगभग कुछ समस्या लोगों को जरुर हो रही है और इसी पर वोडाफ़ोन ने अपने यूजर्स को कुछ राहत देने की सोची है. वोडाफ़ोन ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए उनके बिल जमा करने की तारीख को तीन दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब वह अपना बिल तीन के बाद अदा कर सकते हैं. इसके लिए वोडाफ़ोन उनसे अलग से कोई चार्ज नहीं लेगा और न ही कोई पेनल्टी लगाई जायेगी. इसके अलावा अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए भी वोडाफ़ोन कुछ छोटे पैक्स भी लेकर आया है जिसमें इन्हें टॉकटाइम और डाटा मिल रहा है.
प्रीपेड यूजर्स अगर टॉक टाइम छोटा क्रेडिट का लाभ उठाना चाहते हैं जो Rs. 10 का है तो उन्हें अपने फ़ोन से CREDIT लिखकर 144 पर मैसेज करना होगा. ये छोटा टॉक टाइम आपके फ़ोन में Rs. 3 के सर्विस टैक्स को देने के बाद मिलेगा और इसे आपको वोडाफ़ोन को आप अपने अगले रिचार्ज में लौटा सकते हैं इन टॉक टाइम की वैधता 7 दिन की होगी. शायद पहले ये या यूँ कहें की अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर्स ऐसा महज़ एक दिन के लिए ही करते हैं.
और अगर आप डाटा लेना चाहते हैं तो आपको अपने फ़ोन में ICREDIT लिखकर 144 पर मैसेज करना होगा. इसके बाद आपको 30MB 2G/3G/4G डाटा 24 घंटे की वैधता के साथ मिल जाएगा. और इसके लिए 24 घंटे के बाद आपके अकाउंट से अपने आप ही Rs. 10 कट जायेंगे.
अगर आप मैसेज करना नहीं चाहते हैं तो आप अपने फ़ोन से *130*4*2# लिखकर डायल भी कर सकते हैं. और जो ऊपर बताया गया है सब वैसा ही होगा.