Vodafone की ओर से उसका Rs 1,999 की कीमत में आने वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ लॉन्च कर दिया गया है, इस प्लान को अभी के लिए मात्र केरल सर्कल में ही लॉन्च किया गया था, हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि इसे जल्द ही देशभर में लॉन्च किया जाने वाला है।
अभी हाल ही में हमने देखा है कि एयरटेल की ओर से कुछ लम्बी वैधता के प्लान को लॉन्च किया गया है, अगर हम इन प्लान्स की बात करें तो यह Rs 597 और Rs 998 के कीमत में आने वाले प्लान्स हैं। हालाँकि इसे देखते हुए ही Vodafone की ओर से भी एक लम्बी वैधता वाला प्लान लॉन्च कर दिया गया है, जो लम्बी वैधता के साथ साथ आपको बहुत सारा डाटा भी दे रहा है। अभी के लिए इस प्लान की बात करें तो यह वोडाफ़ोन की ओर से मात्र केरल सर्कल के लिए ही लॉन्च किया गया है। इस प्लान को वोडाफ़ोन और आईडिया सेलुलर दोनों के ही सब्सक्राइबर्स रिचार्ज कर सकते हैं।
अगर हम वोडाफ़ोन की ओर से लॉन्च किये गए Rs 1,699 वाले प्लान की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान के लॉन्च होने से बहुत से सब्सक्राइबर्स को झटका लगा था। असल में इस प्लान में आपको मात्र 1GB डाटा ही प्रतिदिन मिल रहा था। और इस प्लान की वैधता 365 दिनों की थी।
इसके अलावा अगर हम Jio के Rs 1,699 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में उसी वैधता के साथ 1.5GB डाटा प्रतिदिन मिल रहा था। हालाँकि अगर हम Rs 1,999 की कीमत में आने वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको कुल 547.5GB डाटा मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको एक साल के लिए 1.5GB डेली डाटा मिल रहा है।
अगर हम वोडाफ़ोन की ओर से एक अन्य प्लान में बदलाव की बात करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी ने अपने Rs 509 की कीमत में आने वाले प्लान में डाटा को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। अभी तक इस प्लान में आपको 1.4GB डेली डाटा मिलता है, हालाँकि अब आपको 1.5GB डेली डाटा मिलने वाला है। साथ ही आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 90 दिनों की वैधता भी मिल रही है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!