वोडाफ़ोन की ओर से एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने Rs 1499 की कीमत में आने वाले सालाना प्लान की कीमत में Rs 200 की बढ़ोत्तरी की है। आपको बता दें कि यह प्लान 365 दिन की वैधता के साथ आता हैं, हालाँकि अब आपको यह Rs 1699 की कीमत में मिलने वाला है।
हालाँकि समय के साथ ऐसा लग रहा था कि डाटा टैरिफ वॉर कहीं न कहीं कम होती जा रही है, लेकिन कहीं न कहीं अभी भी कुछ टेलीकॉम कंपनियों के जहन में कडवाहट है, जो कुछ कंपनियों के बड़े कदम को देखकर नजर आती है। आपको बता दें कि वोडाफ़ोन की ओर से Rs 1499 की कीमत में आने वाले सालाना प्लान की कीमत में अब Rs 200 की बढ़ोत्तरी कर दी है। अब यह प्लान Rs 1699 की कीमत में आपको मिलने वाला है, और इसकी वैधता की अगर बात करें तो यह लगभग 365 दिनों की है।
आपको बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले कंपनी की ओर से एक लम्बी वैधता वाला प्लान लॉन्च किया गया था, जो कंपनी यानी Vodafone ने Rs 1499 की कीमत में लॉन्च किया था। यह प्लान इस कारण लॉन्च किया गया था, क्योंकि कंपनी रिलायंस जियो और BSNL की तरह ही अपना एक लम्बी वैधता वाला प्लान लॉन्च करने की फिराक में थी। ऐसा ही हुआ कंपनी ने अपने इस प्लान को लॉन्च कर दिया।
इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग की सुविधा मिल रही है, इसके अलावा आपको इस प्लान में 100 SMS भी प्रतिदिन की दर से मिल रहे हैं। अगर हम डाटा की बात करें तो इस प्लान में आपको 1GB डेली डाटा भी मिल रहा है। यह प्लान 365 दिन की वैधता के साथ मिलता है। हालाँकि वोडाफोन की ओर से इस प्लान की कीमत में तो बढ़ोत्तरी कर दी है लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधा अभी भी वैसी ही है, जैसी आपको पहले मिल रही थी।
इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वोडाफ़ोन की ओर से एक गलत कदम उठा लिया गया है, क्योंकि मात्र कीमत में बढ़ोत्तरी कर देने से और अन्य सुविधायें वैसी ही रहने के कारण यूजर्स को इस प्लान से कुछ नाराज़गी हो सकती है। असल में आपको बता दें कि Rs 1499 की कीमत में जो आपको अभी तक मिल रहा था, वह कीमत बढ़ जाने के बाद यानी Rs 1699 हो जाने के बाद भी आपको वही सब मिल रहा है।