सस्ते प्लान की वैलिडिटी हो गई कम, इस कंपनी ने दिया तगड़ा झटका! रिचार्ज करने से पहले जरूर जान लें बदलाव

Updated on 25-Sep-2025

अगर आप भी सिर्फ अपना सेकेंडरी सिम एक्टिव रखने के लिए एक सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं तो वोडाफोन आइडिया (Vi) का 98 रुपये वाला प्लान आपका ध्यान जरूर खींचेगा. यह प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों का 100 रुपये से कम का इकलौता ऐसा प्लान है जो सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन इससे पहले कि आप इस प्लान को रिचार्ज करें, एक जरूरी बदलाव के बारे में जान लीजिए.

Vi ने चुपचाप इस प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है, जिससे अब यह उतना ‘सस्ता’ नहीं रह गया है जितना दिखता है. आइए, इस प्लान का पूरा पोस्टमॉर्टम करते हैं और जानते हैं कि क्या यह आपके लिए सही है.

Vi के 98 रुपये वाले प्लान में बदलाव

वोडाफोन आइडिया के इस 98 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी पहले कई सर्कल्स में 14 दिनों की हुआ करती थी, लेकिन अब इसे घटाकर सिर्फ 10 दिन कर दिया गया है. यह सुनने में भले ही छोटा बदलाव लगे, लेकिन इसका असर आपकी जेब पर काफी बड़ा पड़ सकता है.

यह अभी भी Vi का सबसे सस्ता सर्विस वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान है, और Airtel या Jio जैसी दूसरी प्राइवेट कंपनियों में तो आपको 100 रुपये से कम में ऐसा कोई प्लान मिलेगा ही नहीं. लेकिन क्या कम वैलिडिटी के साथ यह अब भी एक अच्छी डील है?

महीने भर के लिए पड़ जाएगा 300 रुपये का खर्च

चलिए, इसका पूरा हिसाब लगाते हैं. अगर आप इस प्लान से अपने सिम को पूरे महीने यानी 30 दिनों तक एक्टिव रखना चाहते हैं, तो आपको इसे तीन बार रिचार्ज करना होगा. इसका मतलब है कि आपका कुल खर्च 98 x 3 = 294 रुपये के करीब आएगा.

अब आप खुद सोचिए, लगभग 300 रुपये खर्च करके आपको मिलेगा क्या? 10-10 दिनों के तीन रिचार्ज में आपको कुल 600MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसकी तुलना में, दूसरी कंपनियों के मंथली प्लान्स शायद आपको बेहतर वैल्यू दे दें. इसलिए, लंबी अवधि के लिए यह प्लान ‘ज्यादा खर्च और कम फायदे’ वाला सौदा साबित हो सकता है.

98 रुपये में मिलते हैं क्या-क्या फायदे?

अब एक नजर डालते हैं कि 10 दिनों के लिए 98 रुपये में आपको मिलता क्या-क्या है:

अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग: आप 10 दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं.

डेटा: आपको सिर्फ 200MB डेटा मिलता है. यह डेटा खत्म होने के बाद आपसे 50 पैसे प्रति MB का चार्ज लिया जाएगा, जो काफी महंगा पड़ सकता है.

SMS: इस प्लान की सबसे बड़ी कमी यह है कि इसमें कोई भी आउटगोइंग SMS की सुविधा नहीं है. हालांकि, अगर आप अपना नंबर पोर्ट कराना चाहते हैं, तो आप 1900 पर पोर्ट-आउट मैसेज भेज सकते हैं, जिसका रेगुलर चार्ज लगेगा.

साफ है कि यह प्लान सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्हें 10 दिनों के लिए सिर्फ इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की जरूरत है और डेटा या SMS से कोई मतलब नहीं है.

यह भी पढ़ें: e-Aadhaar App: जन्मतिथि से लेकर पता और फोन नंबर में फौरन होगा बदलाव, नहीं लगाने होंगे चक्कर, ये है आधार का सुपर ऐप

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :