Vodafone Idea Vi recharge plans under rs 200 offers Data and unlimited call
समय समय पर विदेश आने जाने वालों के लिए Vodafone Idea (Vi) के पास एक दमदार प्लान है, ऐसा भी कह सकते है कि कंपनी के पोस्टपेड यूज़र्स के लिए अच्छी खबर है। असल में, कंपनी ने अपने 3,999 रुपये वाले इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान के फायदे बिना ज्यादा शोर शराबा किए बढ़ा दिए हैं, ऐसा भी कह सकते है कि डेटा बेनेफिट आदि को डबल कर दिया गया है। इसे ऐसे भी समझ सकते है कि अब इस प्लान में पहले से कहीं ज्यादा डेटा मिलेगा, जिससे विदेश में इंटरनेट इस्तेमाल करना आसान और टेंशन-फ्री हो जाने वाला है। यह बदलाव खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो काम या घूमने के लिए कनाडा, जापान, जॉर्डन, अज़रबैजान जैसे देशों की यात्रा करते रहते हैं।
अब तक Vi के इस 3,999 रुपये वाले वाले इंटरनेशनल रोमिंग प्लान में यूज़र्स को 12GB डेटा मिलता था, लेकिन नए बदलाव के बाद कंपनी ने डेटा को सीधे 30GB कर दिया है। यानी अब एक ही प्लान में पहले के मुकाबले डबल से भी ज्यादा डेटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडीटी को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस प्लान में यह 30 दिनों की है। इसका मतलब है कि अगर आप कुछ दिनों के लिए यात्रा कर रहे हैं तो आपको एक ही रिचार्ज के साथ ऐसा करना आसान हो जाने वाला है, लेकिन अगर आप ज्यादा समय के लिए जा रहे हैं तो आपको इस प्लान को दो बार रिचार्ज करना पड़ सकता है, हालांकि, ज्यादातर मामलों में आप एक ही रिचार्ज में काम हो जाना चाहिए।
कंपनी इस प्लान में डेटा तो ज्यादा दे ही रही है, इसके अल्वा इस प्लान में कॉलिंग के भी जबरदस्त बेनेफिट मिलते हैं। इस प्लान में यूज़र्स को 1,500 मिनट की आउटगोइंग कॉलिंग मिलती है, जिसमें लोकल कॉल और भारत में कॉल करना आदि शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि इन देशों में आने वाली कॉल्स पूरी तरह फ्री रहेंगी। वहीं, अगर किसी ऐसे देश में कॉल की जाती है जो इस प्लान के दायरे में नहीं आता, तो उसके लिए 35 प्रति मिनट चार्ज देना होगा।
SMS की बात करें तो Vi इस प्लान में 100 आउटगोइंग SMS भी मिलते हैं, जो जर्नी के दौरान बैंक अलर्ट या जरूरी मैसेज भेजने आदि के लिए काफी हैं। यह प्लान Vi के उन चुनिंदा देशों पर लागू होता है जिन्हें कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग कैटेगरी में रखा है।
एक और अहम बदलाव यह किया गया है कि Vi ने अब अलग-अलग देशों के लिए अलग फायदे देने की व्यवस्था खत्म कर दी है। पहले इस प्लान में Set-2 और Set-3 जैसे अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स बदल जाते थे, जिससे यूज़र्स को कन्फ्यूजन होती थी। अब कंपनी ने इन सबको हटाकर एक जैसा और स्टैंडर्ड बेनिफिट स्ट्रक्चर लागू कर दिया है, ताकि यूज़र को साफ-साफ पता हो कि उसे क्या मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: एक फोटो लिंक और आपका WhatsApp हैक! GhostPairing स्कैम से कैसे बचें