Vi ने दिया यूजर्स को तोहफा! नया प्रीपेड प्लान लॉन्च, मिलेंगे ढेर सारे OTT बेनिफिट्स, साथ में डेटा-SMS

Updated on 02-May-2025

Vodafone Idea Limited (Vi) ने यूजर्स के लिए एक नया प्लान पेश किया है. आपको बता दें कि Vi देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Vi का यह प्लान 2399 रुपये का है. इसके साथ यूजर्स को लंबे समय के लिए वैलिडिटी और OTT बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, यह प्लान बजट-फ्रेंडली नहीं है.

आपको बता दें कि इस प्लान को डेटा से ज्यादा OTT फीचर्स के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आप सोच रहे हैं कि यह प्लान आपके लिए वैल्यू फॉर मनी है तो आइए आपको Vodafone Idea के इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल्स बताते हैं. इससे आप समझ पाएंगे कि यह प्लान आपके लिए है या नहीं.

Vodafone Idea का 2399 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea का 2399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 180 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं. यानी, पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 270GB डेटा मिलेगा. Telecom Talk ने इसको रिपोर्ट किया है.

मिलेंगे कई OTT बेनिफिट्स

OTT बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान Vi Movies & TV Super सब्सक्रिप्शन देता है. इसमें ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Playflix, Fancode, Manoramax जैसे ढेर सारे प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. यह OTT पैकेज मोबाइल और टीवी दोनों पर काम करता है, जो स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए बड़ा प्लस है.

इसके अलावा, प्लान में कुछ एक्सट्रा फीचर्स भी दिए गए हैं. Binge All Night फीचर के तहत आप रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा यूज कर सकते हैं. इससे आप बिना डेली कोटा खर्च किए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी वीकेंड डेटा रोलओवर का भी ऑप्शन देती है.

इससे आप वीक डेज पर बचा हुआ डेटा वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं. Data Delights ऑप्शन हर महीने 2GB तक बैकअप डेटा देता है. यह तब काम आएगा जब आपका डेली कोटा खत्म हो जाए. इन फीचर्स के बावजूद, 1.5GB डेली डेटा और 13.32 रुपये की डेली कॉस्ट इसे महंगा बनाती है.

अच्छी बात यह है कि मुंबई, पटना और चंडीगढ़ में इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है. मगर ये ऑफर सिर्फ 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्लान्स पर लागू होता है. चूंकि Vi ने अभी 5G रोलआउट शुरू ही किया है इसका नेटवर्क सिर्फ़ चुनिंदा शहरों में है. 2025 के अंत तक और शहरों में 5G आने की उम्मीद है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन..फिर इन मोबाइल पर बंद हो जाएगा WhatsApp, कंपनी ने कर दी बड़ी घोषणा, देखें लिस्ट आपका फोन तो नहीं

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :