देश के तीसरे सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) के पास ऐसा केवल एक पोस्टपेड प्लान है जिसके साथ यह SwiggyOne का अतिरिक्त लाभ देता है। जो लोग स्विगीवन के बारे में नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि यह स्विगी का एक प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन है जिसके तहत यूजर्स को फ्री डिलिवरी, केवल मेंबर डिस्काउंट, कोई सर्ज फी नहीं, और स्विगी जिनी पर डिस्काउंट्स मिलते हैं।
यूजर्स SwiggyOne का सब्स्क्रिप्शन सीधे स्विगी से 299 रुपए में तीन महीनों के लिए और 899 रुपए में एक साल के लिए खरीद सकते हैं। हालांकि, वोडाफोन आइडिया के पास एक ऐसा पोस्टपेड प्लान है जिसके साथ आपको तीन महीनों का स्विगीवन एकदम मुफ़्त में मिलता है। आइए उस प्लान पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: दो डिस्प्ले वाले Lava Agni 3 पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, खरीदने से पहले देख लें टॉप 5 फीचर
वोडाफोन आइडिया का 499 रुपए वाला पोस्टपेड प्लान 20GB डेटा के साथ आता है। यह 4G डेटा है और इस प्लान के साथ कोई सर्विस वैलीडिटी नहीं मिलती है। इसमें डेटा 3 महीनों के लिए वैलिड रहता है। यह प्लान केवल तभी काम करेगा जब यूजर के पास पहले से एक एक्टिव सर्विस वैलीडिटी प्लान हो। इस प्लान के साथ मिलने वाला स्विगीवन सब्स्क्रिप्शन भी तीन महीनों के लिए दिया जाता है। 20GB को आप चाहें तो एक ही बार में इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर उसे पूरे तीन महीने तक भी चला सकते हैं।
वोडाफोन आइडिया का यह स्विगीवन पोस्टपेड प्लान पूरे भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह एक पोस्टपेड डेटा वाउचर है, जो कुछ ऐसा है जिसमें ज्यादातर यूजर्स दिलचस्पी नहीं लेते। हालांकि, अगर आप एक Vi ग्राहक हैं और SwiggyOne का तीन महीनों का एक्सेस चाहते हैं, तो Vi का यह पोस्टपेड वाउचर आपके लिए एक अच्छी डील हो सकता है।
SwiggyOne के साथ यूजर्स को 199 रुपए से ऊपर के फूड ऑर्डर्स पर फ्री डिलिवरी मिलती है और इंस्टामार्ट पर कार्ट वैल्यू 199 रुपए से ऊपर होने पर भी फ्री डिलिवरी मिलती है। साथ ही यहां खाने और अन्य चीजों पर 30% अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध हैं। स्विगीवन यूजर्स को Dine Out रिजर्वेशन्स पर डील्स को प्री-बुक करने का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा सभी Genie ऑर्डर्स पर 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा।