भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने लाखों ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया है. कंपनी ने अपने चार लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर एक्स्ट्रा डेटा देने की घोषणा की है. Telecom Talks की रिपोर्ट के अनुसार, यह लिमिटेड पीरियड ऑफर Vi के Hero Unlimited Plans का हिस्सा है और देश के ज्यादातर टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को 1 अगस्त से 31 अगस्त के बीच इन चार प्लान्स में से किसी एक का रिचार्ज करना होगा.
इस प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है. इसमें रोजाना अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. ऑफर के तहत 45 दिनों के लिए 30GB अतिरिक्त डेटा भी दिया जा रहा है.
हीरो अनलिमिटेड बेनिफिटस के तहत इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप वीकडेज का बचा हुआ डेटा शनिवार और रविवार को इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, डेटा डिलाइट्स के तहत हर महीने 2GB बैकअप डेटा मुफ्त मिलता है और बिंज ऑल नाइट के तहत रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें रोजाना अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 1.5GB डेली डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए 50GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है. इसमें भी वीकेंड डेटा रोलओवर, डेटा डिलाइट्स और बिंज ऑल नाइट (अनलिमिटेड नाइट डेटा) की सुविधाएं शामिल हैं.
इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसमें रोजाना अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. साथ ही, इसमें 1 साल का JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है. ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए 50GB अतिरिक्त डेटा उपलब्ध है। इसके हीरो अनलिमिटेड बेनिफिट्स में वीकेंड डाटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स की सुविधा दी गई है. हालांकि, यहां बिंज ऑल नाईट की जगह हाफ डे अनलिमिटेड डेटा, यानी रात 12 से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है.
इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें रोजाना अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 2GB डेली डाटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इसके साथ 1 साल का Amazon Prime Video मोबाइल एडीशन सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है. ऑफर के तहत 90 दिनों के लिए 50GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा. इसमें भी वीकेंड डाटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स के साथ हाफ डे अनलिमिटेड डेटा का लाभ शामिल है.
यह भी पढ़ें: डर और रहस्य का अनोखा मेल दिखाती हैं ये हॉरर सीरीज, पहले एपिसोड से ही शुरू हो जाता है सस्पेंस का खेल