Vodafone Idea अपने सब्सक्राइबर्स के लिए आने वाले नए साल को देखते हुए "New Year Offer" लेकर आ रहा है। कंपनी यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही यूज़र्स को उपलब्ध करा रही है जिसकी वैध्यता 2019 के शुरूआती 10 दिनों तक ही रहेगी।
ख़ास बातें:
95 रुपए के ऊपर के रिचार्ज पर ऑफर
सभी Vodafone और Idea प्रीपेड यूज़र्स के लिए ऑफर मान्य
10 जनवरी तक ऑफर की वैध्यता
अगर अब आप कम से कम 95 रुपए का रीचार्ज कराते हैं तो Vodafone Idea आपके लिए ऑफर लेकर आया है। कंपनी यह ऑफर नए साल के अवसर पर दे रही है। "न्यू ईयर ऑफर" के तहत कंपनी अपने सब्सक्राइबर को रीचार्ज कराने पर 30 रुपये का Amazon Pay voucher दे रही है। अमेज़न की वेबसाइट के ज़रिए भी यूज़र्स अमेज़न पे के इस वाउचर से मोबाइल या DTH रीचार्ज करा सकते हैं।
इसके साथ ही यूज़र्स इसका इस्तेमाल बिजली बिल भुगतान के लिए भी कर सकते हैं। इस ऑफर का लुत्फ़ उठाने के लिए यूज़र्स को कम से कम 95 रुपए इसके का रीचार्ज कराना होगा। आपको बता दें कि अमेज़न पेज वाउचर के साथ यूज़र्स के लिए 95 रुपए का रीचार्ज 65 रुपए का हो जाएगा। आपको बता दें कि वोडाफोन के साथ आइडिया के सभी यूज़र्स के पास Amazon Pay वाउचर पाने का यह ख़ास मौका होगा। सभी यूज़र्स के लिए यह ऑफर 10 जनवरी तक उपलब्ध है।
आपको बता दें कि जुलाई 2018 में Vodafone ने अमेज़न इंडिया के साथ साझेदारी की थी। इसी साझेदारी के तहत वोडाफोन के प्रीपेड सब्सक्राइबर को Amazon Prime subscription खरीदने पर 50 परसेंट का डिस्काउंट मिलता था। वहीं इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी Vodafone Red postpaid plans का इस्तेमाल करने वाले हर यूज़र को 'अमेज़न प्राइम मेंबरशिप' उपलब्ध करा रही है।