Vodafone Idea Brings New 180 Days Recharge Plan with Calls and Data benefits
Vodafone Idea ने चोरी छिपे 209 रुपए का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 199 रुपए वाले प्लान से केवल 10 रुपए ज्यादा है। 209 रुपए वाले प्लान के साथ यूजर्स को 199 रुपए वाले प्लान के जैसे बेनेफिट मिलते हैं। तो अलग-अलग कीमतों पर दो एक जैसे प्लांस क्यों? ऐसा एक प्रमुख अंतर के कारण है। वह अंतर है अनलिमिटेड कॉलरट्यून्स।
209 रुपए वाले प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉलरट्यून्स मिलती हैं, जबकि 199 रुपए वाले प्लान के साथ आपको यह लाभ नहीं मिलता। इन दोनों प्रीपेड प्लांस के बीच यह एकमात्र अंतर है। अगर कोई यूजर बार-बार कॉलरट्यून बदलना चाहता है, तो 209 रुपए वाला प्लान एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। वरना 199 रुपए वाला प्लान ही बेस्ट है।
वोडाफोन आइडिया का 209 रुपए वाला प्लान ट्रूली अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, कुल 2GB डेटा और 300 SMS के साथ आता है। इस पैक की सर्विस वैलीडिटी 28 दिन है। 199 रुपए वाले प्लान के साथ भी आपको 28 दिनों के लिए 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
209 रुपए वाले प्लान को इस्तेमाल करने का रोजमर्रा का औसत खर्च 7.46 रुपए है जबकि 199 रुपए वाला प्लान रोजाना 7.11 रुपए का पड़ता है। यानि यहाँ कोई बड़ा अंतर नहीं है। 209 रुपए वाले प्लान के साथ ग्राहकों को केवल 10 रुपए ज्यादा देने होंगे ताकि उन्हें अनलिमिटेड कॉलरट्यून्स मिल सकें।
अगर आप थोड़ी ज्यादा वैलीडिटी के साथ आने वाला प्लान चाहते हैं, तो आप Vi के 218 रुपए वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान में मंथली सर्विस वैलीडिटी मिलती है और यह 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 300 SMS ऑफर करता है। यहाँ एक महीने की वैलीडिटी का मतलब है कि आप बिना किसी चिंता के इस प्लान का इस्तेमाल अगले महीने की उसी तारीख तक कर सकते हैं जिस तारीख को रिचार्ज किया हो।
अगर आपको और भी ज्यादा वैलीडिटी चाहिए तो Vodafone Idea के पास एक 289 रुपए वाला प्लान भी है जो 40 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करता है। इस प्लान को इस्तेमाल करने का रोजमर्रा का खर्च 7.23 रुपए है, जो 209 रुपए वाले प्लान के खर्च से कम है।
यह भी पढ़ें: 40 हजार के अंदर आईफोन 15! धमाका है ये Amazon डील, रिपब्लिक डे सेल में मिल रहा सुनहरा ऑफर