Vodafone Idea ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 5G लॉन्च किया। Vi की 5G सेवाएं फिलहाल केवल मुंबई में लाइव हैं। इस कंपनी ने भारत में 299 रुपए से शुरू होने वाले प्लांस के साथ 5G ऑफर करना शुरू किया है। यह केवल प्रीपेड प्लांस पर लागू होता है। पोस्टपेड प्लांस के मामले में, Vi ने हर एक प्लान के साथ 5G की घोषणा की है। कंपनी 300GB प्रतिमाह की कैप्ड लिमिट के साथ 5G ऑफर कर रही है। आज हम वोडाफ़ोन आइडिया के एंट्री-लेवल 5G प्लान पर एक नजर डालेंगे और समझेंगे कि यूजर्स को उसके साथ क्या मिलता है।
वोडाफोन आइडिया का 299 रुपए वाला प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 1GB डेली डेटा के साथ आता है। यह प्लान 28 दिनों की सर्विस वैलीडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। अफसोस, Vi ने अब Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स हटा दिए हैं जो पहले इस प्लान के साथ आते थे। तो यही सब आपको इस प्लान के साथ मिलता है। यहां कोई OTT बेनेफिट्स या Vi हीरो अनलिमिटेड बेनेफिट्स शामिल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: लाइफ में एक बार जरूर देखें ये 5 क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज, Prime Video पर हैं मौजूद
टेल्को ने घोषणा की कि 299 रुपए वाले प्लान या उससे ज्यादा वाले प्लान के साथ रिचार्ज करने वाले यूजर्स को कंपनी की ओर से अनलिमिटेड 5G मिलेगा। Vi का 5G लॉन्च अलग-अलग चरणों में होगा। अप्रैल में इस कंपनी ने यह फैसला किया था कि यह अपने 5G का विस्तार कर्नाटक, पंजाब, बिहार और दिल्ली में अधिक क्षेत्रों में करेगा। टेलिकॉम कंपनी के कैपेक्स प्लांस में न केवल 5G रोल आउट शामिल है, बल्कि यह उन लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से 4G का विस्तार भी कर रहा है जिनके पास अब भी 4G फोन हैं।
Vi रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
आने वाले सालों में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को 5G अपग्रेड मिल जाएगा, और इस तरह, Vi इसे एक ऐसे समय पर लॉन्च कर रहा है जब बाजार तकनीकी के लिए तैयार हो चुका है। इस कंपनी का AirFiber या 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) रोलआउट सभी की नजर में होगा।
यह भी पढ़ें: लॉन्च के एक ही महीने बाद सीधे 5000 रुपए घट गई इन दोनों Samsung फोन्स की कीमत, यहां से खरीद लें सस्ते में