Vodafone Idea Brings New 180 Days Recharge Plan with Calls and Data benefits
भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम ऑपरेटर, Vodafone Idea अब भी भारत में 5G नेटवर्क की रेस में पीछे है, जिसके कारण इसे अपने प्रतिस्पर्धियों (Jio और Airtel) से लगातार बढ़ते हुए दबाव का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने अपना यूजर बेस बनाए रखने के लिए कई किफायती रिचार्ज प्लांस लॉन्च किए जो 84 दिनों के बजट-फ्रेंडली ऑफर के साथ आते हैं।
यह कंपनी 84 दिनों वाला प्लान 509 रुपए में ऑफर करती है जो ये बेनेफिट्स ऑफर करता है:
हाई-स्पीड डेटा लिमिट करने के बाद यूजर्स कम स्पीड पर ब्राउज़िंग करना जारी रख सकेंगे। इसके अलावा, फ्री SMS कोटा खत्म होने के बाद स्टैंडर्ड SMS चार्जेस लागू होंगे।
यह भी पढ़ें: भारत के सबसे 5G फोन की पहली बिक्री आज! इस बात को जाने बिना ना खरीदें Redmi A4 5G
जो लोग ज्यादा डेटा बेनेफिट्स चाहते हैं, उनके लिए वोडाफोन आइडिया के पास एक अन्य 84 दिनों वाला प्लान भी मौजूद है जिसकी कीमत 859 रुपए है। यह प्लान देता है:
इसके अलावा अगर आप इन साधारण लाभों के अलावा कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स का भी आनंद लेना चाहते हैं, तो वोडाफोन आइडिया के पास एक 979 रुपए वाला प्लान भी है जो 84 दिनों की ही वैलीडिटी के साथ आता है। इस प्लान के बेनेफिट्स हैं:
यह भी पढ़ें: इन धमाकेदार Mystery Thriller फिल्मों के आगे Andhadhun भी फेल! क्लाइमैक्स तक लगी है ट्विस्ट और टर्न्स की झड़ी
वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों वाले प्लांस बेहद प्रतिस्पर्धी बाजार में ग्राहकों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए एक स्ट्रैटजिक कदम है। इस कंपनी का लक्ष्य किफीयती लॉंग-टर्म प्लांस ऑफर करके अपने प्रतिस्पर्धियों से अग्रेसीव प्राइजिंग स्ट्रैटजी का मुकाबला करना है।
हालांकि, ये प्लांस आकर्षक लाभ ऑफर करते हैं, लेकिन यूजर्स के लिए अपनी जरूरतों को ध्यानपूर्वक समझना उस प्लान को चुनना जरूरी है जो उनके इस्तेमाल के हिसाब से उनके लिए सबसे सही हो।