Vodafone Idea Brings New 180 Days Recharge Plan with Calls and Data benefits
ऐसी खबरें आ रही हैं कि Vodafone Idea (Vi) भारतीय बाजार में अपनी 5G सेवाओं को मार्च 2025 में लॉन्च करने की योजना बना रहा है। भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर होते हुए इसके द्वारा शुरुआत में 17 टेलिकॉम सर्कल्स में 5G कनेक्टिविटी ऑफर करने की उम्मीद है, जो इसकी अगली पीढ़ी की सेवाओं के लिए एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण शुरुआत होगी।
अगर मार्च में Vi 5G रोलआउट की खबर सच निकली तो यह रोलआउट Vi द्वारा Airtel और Jio के साथ 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन में हिस्सा लेने के तीन साल बाद शुरू होने वाला है, जबकि बाकी दोनों कम्पनियों ने अपनी सेवाएं 2022 में ही शुरू कर दी थीं।
Telecom Talk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vi का 5G नेटवर्क 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड्स का इस्तेमाल कर सकता है। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स इसकी 5G कनेक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे, हालांकि, शुरुआती लॉन्च केवल कुछ विशेष क्षेत्रों तक ही सीमित रहेगा।
वोडाफोन आइडिया की 5G सेवाएं शुरुआत में 3.5GHz स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करते हुए इन क्षेत्रों में उपलब्ध हो सकती हैं:
यह भी पढ़ें: Poco M7 Pro का इंडिया लॉन्च कल; इस प्राइस में फीचर्स कर देंगे हक्का-बक्का! पहले ही जान लें सारी डिटेल्स
Vi द्वारा बिहार को छोड़कर ज्यादातर सर्कल्स में N258 या 2.6GHz स्पेक्ट्रम बैंड डिप्लॉय करने की संभावना है। शुरुआत में इसकी 5G सेवाएं व्यावसायिक तौर पर केवल कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी, जिनमें पुणे, दिल्ली, चेन्नई और जलंधर शामिल हो सकते हैं। आइए देखते हैं Vi 5G इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को कौन से प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा।
प्रीपेड प्लान: ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि वोडाफोन आइडिया की 5G सेवाएं एक्सेस करने के लिए यूजर्स को 475 रुपए वाले प्लान की जरूरत होगी।
पोस्टपेड प्लान: वहीं दूसरी ओर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए REDX 1101 प्लान 5G बेनेफिट्स दे सकता है।
भले ही इसका 5G रोलआउट शुरुआत में सीमित हो, लेकिन यह लॉन्च Vi के लिए एक महत्वपूर्ण मिल का पत्थर साबित हो सकता है। जैसा कि कंपनी अपने 5G रोल आउट को जल्द शुरू करने वाली है, तो लाखों यूजर्स आने वाले महीनों में इससे बेहतर कनेक्टिविटी और ज्यादा फास्ट इंटरनेट की उम्मीद कर सकते हैं।