vodafone की ओर से अपने यूजर्स के लिये यूनिक i-RoamFREE प्लान्स की घोषणा की है. यह खासकर उन यूजर्स के लिये है, जो ज्यादातर विदेशों में आते जाते रहते हैं. इस दौरान उन्हें कॉलिंग और डाटा को लेकर काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है , हालांकि vodafone ने उनकी इस समस्या का हल निकाल लिया है. vodafone के इन प्लान्स के माध्यम से यूजर्स को लगभग 20 देशों में अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग vodafone की ओर से मिलने वाली है. हालांकि आपको क्या मिल रहा है, यह उस देश पर भी निर्भर करता है कि आप कहाँ जा रहे हैं. आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
यह इस पोर्टफोलियो का पहला प्लान है. इस प्लान की कीमत Rs 695 है, इस प्लान में आपको मात्र एक दिन की ही वैलिडिटी मिल रही है. इसके अलावा यह प्लान जीरो टॉक टाइम के साथ आ रहा है. हालांकि इस प्लान के अंदर आपको लगभग 20 देशों में 1GB डाटा और लगभग 120 मिनट की कॉलिंग और SMS भी फ्री में मिल रहे हैं.
अगर हम इस प्लान की बात करें तो इसका भी एकदम वैसा ही काम है, जैसा पहले वाले प्लान का था, यह विदशों में आपको काफी मदद करने वाला है. आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 4GB डाटा और 120 मिनट की कॉलिंग के साथ SMS भी फ्री में मिल रहे हैं.
इसके अलावा कंपनी की ओर से Rs 4695 और Rs 6995 की कीमत में आने वाले दो अन्य प्लान भी पेश किये हैं. इन प्लान्स में आपको क्रमश: 10GB और 15GB दफत मिल रहा है. साथ ही कॉलिंग और SMS इन दोनों प्लान्स में भी आपको उन्हीं 20 देशों में मिल रहे हैं.
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी A9 2018 128GB रिव्यू