jio and vodafone idea recharge plans offer 50GB extra data with these Plans
Vodafone Idea (Vi) ने अपने घटते सब्सक्राइबर बेस को देखते हुए एक नया कदम बढ़ाया है और अपने ग्राहकों के लिए की नए ऑफर्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के पास फिलहाल 180 मिलियन से अधिक मोबाइल यूजर्स हैं, जो पहले 300 मिलियन से ज्यादा थे। इसका साफ मतलब है कि कंपनी अपने ग्राहकों को निरंतर गंवा रही है। हालांकि, अब कंपनी चाहती है कि इससे ज्यादा ग्राहकों का नुकसान उसे न हो ऐसे में उसने अपने एक नए ऑफर को पेश कर दिया है, इस ऑफर में आपको एक खास प्लान मिलता है, जो 180 दिन की वैलिडीटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को BSNL के जैसे ही अनलिमिटेड कॉलिंग और भरपूर डेटा की सुविधा मिलती है।
Vodafone Idea का यह प्लान ₹1,749 में उपलब्ध है और 180 दिनों (6 महीने) की वैलिडीटी के साथ आता है। इसमें उपयोगकर्ता पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही फ्री नेशनल रोमिंग भी इस प्लान का हिस्सा है। इसके अलावा, यह प्लान 100 फ्री SMS और रोजाना 1.5GB हाई-स्पीड डेटा भी डेली प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: Lava ने लॉन्च किया Yuva Smart; 6000 रुपये से भी कम है कीमत, फीचर्स देखकर खरीदने दौड़ जाएंगे
इस प्लान की खास बात यह है कि रिचार्ज के साथ उपयोगकर्ताओं को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही, कंपनी ने वीकेंड डेटा रोलओवर सुविधा भी इस प्लान के साथ दे रही है, इसका मतलब है कि आप इस प्लान के इस बचे हुए डेटा को वीकेंड पर इस्तेमाल कर सकते हैं, आप इस डेटा को OTT देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
रिचार्ज प्लांस के लिए क्लिक करें!
ऐसा ही एक प्लान बीएसएनएल के पास भी है जो 180 दिन की वैलिडीटी ऑफर करता है। इस प्लान के बारे में भी हम आपको यहाँ बताने वाले हैं। आइए जानते है कि बीएसएनएल का यह प्लान आपको क्या ऑफर करता है और इसकी कीमत कितनी है।
BSNL के पास भी एक 180 दिन की वैलिडीटी के साथ आने वाला प्लान है, इस प्लान की कीमत कंपनी ने 897 रुपये रखी है। इसमें उपयोगकर्ताओं को 90GB हाई-स्पीड डेटा, पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 फ्री SMS प्रति दिन का लाभ मिलता है। फिलहाल Airtel और Jio के पास ऐसा कोई 180 दिन का रिचार्ज प्लान नहीं है। ऐसे में यहाँ BSNL के साथ Vi की कड़ी टक्कर हो रही है।
आपने देखा है कि Vi अपने रिचार्ज में 1.5GB डेली डेटा का लाभ आपको दे रहा है। इसके अलावा बीएसएनएल आपको अपने 180 दिन की वैलिडीटी वाले प्लान में केवल 90GB डेटा ही दे रहा है। ऐसे में आपको यह देखना है कि आप किस कनेक्शन को इस्तेमाल कर रहे हैं। उसी रिचार्ज को भी आपको खरीद लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra बनाम OnePlus 13: देखें दोनों के प्राइस, स्पेक्स और फीचर्स की तुलना