Vodafone Idea Vi New Rs 340 Prepaid Plan Launched with daily data
ज्यादातर भारतीयों को अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं पर आना-जाना रहता है, इसलिए टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया (Vi) ने कज़ाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान और जॉर्डन के लिए नए पोस्टपेड अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक्स पेश किए हैं। Vi यूजर्स अब 120 देशों में केवल 649 रुपए से शुरू होने वाली बिना रुकावट वाली कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। Vi ने इन तीन देशों में नए प्लांस इसलिए पेश किए हैं क्योंकि ये भारतीय यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय बनते जा रहे हैं।
Vi यात्रियों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए ढेरों रोमिंग पैक्स ऑफर करता है। इन विकल्पों में 24 घंटों का पैक, 10 दिनों का पैक, 14 दिनों का पैक और 30 दिनों का पैक शामिल है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि Vi पोस्टपेड यूजर्स चाहे कितनी भी लंबी यात्रा कर रहे हों, वे फिर भी हर वक्त जुड़े रह सकते हैं।
यूजर्स को अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के भारी खर्चों से बचाने के लिए Vi ने “ALWAYS ON” फीचर पेश किया है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स का पैक खत्म होने के बाद भी अगर वे फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उनसे अतिरिक्त वसूली नहीं की जाएगी।
यह स्पष्ट है कि Vi किफायती और सुविधाजनक अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक्स प्रदान करता है। ये पैक्स पर्याप्त आउटगोइंग कॉल मिनट, डेटा कोटा और SMS ऑफर करते हैं। इससे यात्रियों के लिए नई जगहों को एक्सप्लोर करते हुए जुड़े रहना और भी आसान और किफायती बन जाता है।
रिचार्ज करने के लिए यहाँ क्लिक करें!
Vi इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स के लिए सबसे आसान ढांचा ऑफर करता है, जिसमें एक ही पैक 100 से भी ज्यादा देशों में काम करता है। Vi के सबसे अच्छे इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस को दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें से प्रत्येक के अलग-अलग पैक बेनेफिट्स उस देश पर निर्भर करते हैं जिसमें यूजर्स यात्रा कर रहे हैं और वे पोस्टपेड नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं या प्रीपेड इस्तेमाल कर रहे हैं। पोस्टपेड इंटरनेशनल रोमिंग से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूजर्स इंटरनेशनल रोमिंग पेज पर अपना नंबर डालकर बेस्ट इंटरनेशनल रोमिंग प्लांस में से चुन सकते हैं।