वोडाफोन आइडिया (Vi) ने देश में अपने नेटवर्क को क्रिकेट स्टेडियमों में भी बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि अब Vi का 5G इंटरनेट देश के स्टेडियमों में भी ले पाएंगे। जानकारी के अनुसार, अभी हाल ही में Vodafone idea यानि Vi ने मुंबई में अपने Vi 5G को पेश किया था। अब कंपनी ने सोमवार, 7 अप्रैल को अपने 5G नेटवर्क को बढ़ाने को लेकर जानकारी दी है। कंपनी ने अपने अपने 5G को देश के 11 शहरों के प्रमुख स्टेडियमों तक पहुंचा दिया है। अगर आप क्रिकेट के फैन हैं तो आपको अब अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और विशाखापत्तनम के स्टेडियमों में Vi 5G का सपोर्ट मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Panchayat मात्र ट्रेलर है, ये वाली 5 वेब सीरीज करती हैं हंसा हंसा कर पेट दर्द, तीसरी वाली तो मार ही डालेगी
गौरतलब हो कि एयरटेल ने मार्च 2025 में भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) से पहले भारत के स्टेडियमों में अपने नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की घोषणा की थी, जो 22 मार्च को शुरू हुआ था। इस समय भारत में IPL T20 लीग चल रही है। यह हर साल मार्च से मई के बीच खेली जाती है। ऐसे में स्टेडियमों जैसे सेंसेटिव क्षेत्र आदि में बेहतरीन और फास्ट 5G देने के लिए अब Vi ने भी अपनी कमर कस ली है। Vi ने स्टेडियमों में अपने 5G को शुरू कर दिया है, इसके अलावा कंपनी ने BTS और Massive MIMO जैसी तकनीकों का उपयोग करके इसे मजबूती भी दी है।
Vi के अनुसार, ये नेटवर्क एक्सपेन्शन बेहतरीन और सबसे अलग डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, ताकि फैंस स्टेडियमों में भी फास्ट और विश्वसनीय कनेक्टिविटी का आनंद ले सकें। इन स्टेडियमों के पास Vi ने कुल 53 5G साइट्स स्थापित की हैं, 44 स्थानों पर क्षमता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया गया है, इसके अलावा 9 Cell On Wheels (CoWs) तैनात किए हैं ताकि फैंस नेटवर्क से जुड़े रहें।
Vi की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, 5G एनेबल सभी हैंडसेट पर Vi 5G का आनंद लिया जा सकता है। यूजर्स को इसके लिए केवल और केवल एक काम करना होगा। उन्हें अपने मोबाइल की सेटिंग को 5G पर ले जाकर सेट करना होगा। टेलीकॉम कंपनी ने यह भी कहा है कि आपको इन स्थानों पर इस सेवा के इस्तेमाल करने के लिए किसी प्लान की भी अलग से घोषणा नहीं की है।
Vi 5G सेवाएं भारत के 11 प्रमुख क्रिकेट स्टेडियमों में उपलब्ध होंगी। इनमें मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम, बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम और विशाखापत्तनम का YSR ACA-VDCA स्टेडियम शामिल हैं। कोलकाता के फैंस को ईडन गार्डन्स में फास्ट कनेक्टिविटी मिलने वाली है, इसके अलावा लखनऊ के फैंस को एकाना स्टेडियम में 5G इस्तेमाल करने के लिए मिलने वाला है। चेन्नई में MA चिदम्बरम स्टेडियम और चंडीगढ़ में महाराजा यादविंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम (मुल्लांपुर) भी इस लिस्ट में आता है। अहमदाबाद का नमो स्टेडियम, हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम, और जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम भी इस लिस्ट में आता है। देश के इन स्टेडियमों में अब आपको 5G नेटवर्क मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: Vivo T3 Lite 5G पर नहीं देखा होगा ऐसा ताबड़तोड़ ऑफर, 3 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए!