टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अपने केवल वॉइस प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा है। जो लोग इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में अपने केवल वॉइस और SMS प्लांस की कीमतों को एक छोटे से मार्जिन से घटाया था। इस टेल्को ने अपने 499 रुपए और 1959 रुपए वाले टैरिफ़्स को हटा दिया और उनके बेनेफिट्स को वही रखते हुए उन्हें घटाकर 469 रुपए और 1849 रुपए कर दिया।
एक ET रिपोर्ट में कहा गया है कि TRAI द्वारा टेलिकॉम कंपनियों से अपने केवल वॉइस और SMS प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा गया है और कीमत में कटौती डेटा बेनेफिट्स में कटौती के अनुरूप होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Republic Day Wishes in Hindi: 26 जनवरी पर इन मैसेज-शायरी से दें शुभकामनाएं, यूनिक लगेगी आपकी विश
84 दिनों के लिए 509 रुपए के असली टैरिफ की तुलना में 84 दिनों के लिए 469 रुपए वाला प्लान कीमत के मामले में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है। इस तरह ये प्लांस पहले की तुलना में बहुत ज्यादा किफायती नहीं हैं, लेकिन जाहिर है कि प्राइस कट तो हुआ है। हालांकि, केवल एक सवाल जिसका जवाब मिलना जरूरी है, वह यह है कि क्या केवल वॉइस और SMS प्लांस को अनिवार्य करने के इस आदेश के पीछे का TRAI का लक्ष्य पूरा होगा?
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) द्वारा अपने हाल ही में पेश किए गए प्लांस में बदलाव करना अभी बाकी है। जब भी उन प्लांस को अपडेट किया जाएगा, आपको डिजिट हिंदी पर उनके अपडेट्स मिल जाएंगे। टेलिकॉम कंपनियां केवल वॉइस और SMS प्लांस के खिलाफ हैं, और इस बारे में TRAI से पहले ही बात भी कर चुके हैं। इन प्लांस को संभावित तौर पर उन यूजर्स द्वारा चुना जाएगा जो अपने सेकंडरी SIM कार्ड्स को एक्टिव रखना चाहते हैं, और खासकर 2G यूजर्स।
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा नए वाउचर जोड़े जाने के बाद ट्राई उनकी जांच करती है। ऑपरेटर्स को अपने वाउचर्स लॉन्च करने के सात दिनों के अंदर TRAI को सबमिट करने होते हैं। आने वाले कुछ दिन दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि ये प्लांस टेलिकॉम कंपनियों का एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के दृष्टिकोण के खिलाफ हैं।