TRAI का बड़ा फैसला: Jio, Airtel, Vi को दे दिया ये आदेश, ग्राहकों की हो गई बल्ले-बल्ले!

Updated on 26-Jan-2025
HIGHLIGHTS

TRAI ने भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अपने केवल वॉइस प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा है।

Airtel ने अपने 499 रुपए और 1959 रुपए वाले टैरिफ़्स को हटा दिया।

Jio और Vi द्वारा अपने हाल ही में पेश किए गए प्लांस में बदलाव करना अभी बाकी है।

टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल समेत भारतीय टेलिकॉम ऑपरेटर्स से अपने केवल वॉइस प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा है। जो लोग इस बारे में नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि एयरटेल ने हाल ही में अपने केवल वॉइस और SMS प्लांस की कीमतों को एक छोटे से मार्जिन से घटाया था। इस टेल्को ने अपने 499 रुपए और 1959 रुपए वाले टैरिफ़्स को हटा दिया और उनके बेनेफिट्स को वही रखते हुए उन्हें घटाकर 469 रुपए और 1849 रुपए कर दिया।

एक ET रिपोर्ट में कहा गया है कि TRAI द्वारा टेलिकॉम कंपनियों से अपने केवल वॉइस और SMS प्लांस की कीमतों को घटाने के लिए कहा गया है और कीमत में कटौती डेटा बेनेफिट्स में कटौती के अनुरूप होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: Republic Day Wishes in Hindi: 26 जनवरी पर इन मैसेज-शायरी से दें शुभकामनाएं, यूनिक लगेगी आपकी विश

84 दिनों के लिए 509 रुपए के असली टैरिफ की तुलना में 84 दिनों के लिए 469 रुपए वाला प्लान कीमत के मामले में ज्यादा बड़ा अंतर नहीं है। इस तरह ये प्लांस पहले की तुलना में बहुत ज्यादा किफायती नहीं हैं, लेकिन जाहिर है कि प्राइस कट तो हुआ है। हालांकि, केवल एक सवाल जिसका जवाब मिलना जरूरी है, वह यह है कि क्या केवल वॉइस और SMS प्लांस को अनिवार्य करने के इस आदेश के पीछे का TRAI का लक्ष्य पूरा होगा?

रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!

रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vi) द्वारा अपने हाल ही में पेश किए गए प्लांस में बदलाव करना अभी बाकी है। जब भी उन प्लांस को अपडेट किया जाएगा, आपको डिजिट हिंदी पर उनके अपडेट्स मिल जाएंगे। टेलिकॉम कंपनियां केवल वॉइस और SMS प्लांस के खिलाफ हैं, और इस बारे में TRAI से पहले ही बात भी कर चुके हैं। इन प्लांस को संभावित तौर पर उन यूजर्स द्वारा चुना जाएगा जो अपने सेकंडरी SIM कार्ड्स को एक्टिव रखना चाहते हैं, और खासकर 2G यूजर्स।

टेलीकॉम कंपनियों द्वारा नए वाउचर जोड़े जाने के बाद ट्राई उनकी जांच करती है। ऑपरेटर्स को अपने वाउचर्स लॉन्च करने के सात दिनों के अंदर TRAI को सबमिट करने होते हैं। आने वाले कुछ दिन दिलचस्प होने वाले हैं क्योंकि ये प्लांस टेलिकॉम कंपनियों का एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) बढ़ाने के दृष्टिकोण के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत के ‘बनराकस’ भूषण की कॉमेडी भी पड़ जाएगी फीकी, जब देख लेंगे ये वाली कॉमेडी वेब-सीरीज, हंस-हंस कर पेट पकड़ लेंगे

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :