Reliance Jio Rs 199 Postpaid plan Price increase to be to Rs 299 plan
भारत के सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स में से एक, रिलायंस जियो अपने प्रतिस्पर्धियों को मात देने के लिए लगातार नए रिचार्ज प्लांस लेकर आता रहता है। रिचार्ज प्लांस की कीमतें बढ़ने के बाद कई सारे जियो सब्स्क्राइबर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) पर स्विच कर रहे हैं यह जानकारी सामने आने के बाद जियो ने ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न और नए-नए प्लांस पेश किए।
प्राइस हाइक के बाद इसने एक बार फिर 319 रुपए वाला एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है, जो इसे ग्राहकों के लिए एक विशेष विकल्प बनाता है।
जियो का 319 रुपए वाला प्लान यूजर्स को पूरे एक महीने (30 दिन) की बाधा रहित सेवाएं प्रदान करता है। यह दूसरे कई टेलिकॉम प्लांस के विपरीत है जो मंथली प्लान के नाम पर 28 दिनों की वैलीडिटी ऑफर करते हैं। इस प्लान के साथ जियो यूजर्स भारत में अतिरिक्त शुल्क के बारे में चिंता किए बिना किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स का आनंद ले सकते हैं।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेली डेटा मिलता है। डेली लिमिट पर पहुँचने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। डेटा के अलावा यह प्लान रोजाना 100 SMS भी ऑफर करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि यूजर्स टेक्स्ट के जरिए भी जुड़े रहें।
319 रुपए वाले इस मंथली रिचार्ज प्लान में लोकप्रिय जियो सेवाओं जैसे JioTV, JioCinema और JioCloud का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस दिया जाता है। हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि भले ही यूजर्स जियो सिनेमा पर नियमित कॉन्टेन्ट का आनंद ले सकते हैं, लेकिन इस प्लान में प्रीमियम कॉन्टेन्ट का एक्सेस शामिल नहीं है।
जो लोग अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान में डेटा के इस्तेमाल के लिए ज्यादा लचीलापन चाहते हैं, उनके लिए रिलायंस जियो इन्हीं लाभों के साथ एक 355 रुपए का प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में डेली डेटा के बजाए कुल 25GB डेटा मिलता है, जो यूजर्स को महीने भर डेटा के इस्तेमाल में ज्यादा लचीलापन देता है। 319 रुपए वाले प्लान की तरह इसमें में अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स, प्रतिदिन 100 SMS और JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस शामिल है।
रिचार्ज करने के लिए क्लिक करें!
रिलायंस जियो का 319 रुपए वाला प्लान उन यूजर्स के लिए एक आकर्षक विकल्प है जो पूरी प्लान वैलीडिटी (30 दिन) के दौरान डेटा, कॉल्स और SMS के बीच संतुलन चाहते हैं।