एंटरटेनमेंट का परफेक्ट कॉम्बो है Airtel का ये वाला प्लान, मिलते हैं 17 हजार से ऊपर के फ्री सब्सक्रिप्शंस

Updated on 07-Nov-2025

भारती एयरटेल का 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान आज के समय में कंज्यूमर्स के लिए मनोरंजन पाने का बेहतरीन विकल्प बन गया है. यह कोई नया ऑफर नहीं है, बल्कि कंपनी लंबे समय से इसे उपलब्ध करा रही है. एयरटेल का 1199 रुपये वाला प्लान मनोरंजन के सभी जरूरी पहलुओं को कवर करता है. इस प्लान की सबसे खास बात है अनलिमिटेड 5G डेटा, जो यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट का अनुभव देता है. हालांकि इसे पूरी तरह “अनलिमिटेड” नहीं कहा जा सकता क्योंकि इसका इस्तेमाल 300GB तक सीमित है, लेकिन इसके साथ पर्याप्त 4G डेटा भी दिया गया है. आइए एयरटेल के 1199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के सभी फायदे डिटेल में जानते हैं.

Airtel का 1199 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन, और 2.5GB डेली डेटा मिलता है. इसके अलावा, इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा भी शामिल है. डेटा के साथ-साथ यह प्लान कई ओटीटी (OTT) बेनेफिट्स भी प्रदान करता है. इसमें Amazon Prime Lite, Airtel Xstream Play Premium, RewardsMini सब्सक्रिप्शन, फ्री HelloTunes, और Perplexity Pro AI जैसी सुविधाएं शामिल हैं. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 84 दिन की है.

सबसे आकर्षक बात यह है कि इसमें मिलने वाले Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 17,000 रुपये है, लेकिन एयरटेल इसे यूजर्स को एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त दे रहा है. यानी इस प्लान को लेने के बाद आपको न तो अलग से डेटा खरीदने की जरूरत है और न ही किसी OTT प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप लेने की.

भले ही 1199 रुपये के इस प्लान की वैलिडिटी कुछ लोगों को कम लगे, लेकिन इसमें दिए गए अतिरिक्त फायदे इसकी कीमत को पूरी तरह सही साबित करते हैं. आज के बाजार में यह प्लान उन यूजर्स के लिए एक वैल्यू फॉर मनी पैकेज है, जो एक साथ फ़ास्ट इंटरनेट, ओटीटी कंटेंट और कॉलिंग की सुविधाएं चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: Kaal Trighori: रोंगटे खड़े कर देने वाली हॉरर-थ्रिलर का ट्रेलर रिलीज़, सस्पेंस और खौफ का माहौल देख निकल जाएगी चीख

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :