मात्र 100 रुपए में महीने भर 22 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस फ्री, साथ में इंटरनेट भी, Airtel के इस प्लान के आगे सब ‘फेल’

Updated on 22-Sep-2025

भारती एयरटेल ने अपने एंट्री-लेवल 100 रुपए वाले प्रीपेड डेटा पैक को और आकर्षक बना दिया है. अब इस पैक में पहले की तरह 5GB नहीं, बल्कि 6GB डेटा मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 30 दिन ही रहेगी. खास बात यह है कि एयरटेल इसमें एक अतिरिक्त फायदा भी दे रहा है. इसमें एक महीने के लिए Airtel Xstream Play Premium का मुफ्त एक्सेस मिलेगा, जिसमें 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

बदलाव छोटा, असर बड़ा

पहली नजर में 1GB का इजाफा मामूली लग सकता है, लेकिन प्रतिस्पर्धी टेलीकॉम मार्केट में यह ग्राहकों के लिए मायने रखता है. चाहे वीडियो स्ट्रीमिंग हो, ऑनलाइन क्लासेस, वीडियो कॉलिंग या सोशल मीडिया ब्राउज़िंग, यह अतिरिक्त 1GB डेटा यूज़र्स को थोड़ी और राहत देता है.

यह पैक एक आम मंथली रिचार्ज की तरह नहीं, बल्कि ऐड-ऑन के तौर पर काम करता है. यानी जिन ग्राहकों को अपने मौजूदा प्लान से ज्यादा डेटा चाहिए, उनके लिए यह विकल्प बेहतर है. 30 दिन की वैलिडिटी इसे शॉर्ट-टर्म बूस्टर्स की तुलना में और ज्यादा फायदेमंद बनाती है.

यह भी पढ़ें; Amazon GIF 2025: सैमसंग से लेकर विवो तक, प्रीमियम फोन्स पर ऑफर्स का अंबार, प्राइम मेंबर्स के लिए है खास डिस्काउंट

OTT सब्सक्रिप्शन से बढ़ी एंटरटेनमेंट वैल्यू

इस पैक की सबसे बड़ी खासियत Airtel Xstream Play Premium का एक महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन है. इसमें Sony LIV, Lionsgate Play, Aha, Hoichoi, SunNxt समेत 22 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का कंटेंट मिलता है. यानी एक रिचार्ज में ग्राहकों को न सिर्फ डेटा, बल्कि ढेरों फिल्मों, वेब सीरीज़ और रीजनल कंटेंट का भी मज़ा मिलेगा.

भारत के टेलीकॉम सेक्टर में यह एक बड़ा ट्रेंड बन रहा है कि ऑपरेटर्स खुद को डिजिटल एंटरटेनमेंट प्रोवाइडर की तरह पेश कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की पहुंच ग्राहकों तक बढ़ाकर एयरटेल अपने यूज़र बेस को और मजबूत करना चाहता है.

ग्राहकों के लिए क्यों है खास

किसी कॉलेज स्टूडेंट या यंग प्रोफेशनल के लिए यह पैक काम और मनोरंजन दोनों जरूरतें पूरी करता है. 6GB डेटा ऑनलाइन लेक्चर, प्रोजेक्ट रिसर्च या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में काम आता है, वहीं फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन शाम को वेब सीरीज़ या फिल्मों से रिलैक्स करने का मौका देता है.

परिवारों के लिए भी यह पैक बढ़िया साबित हो सकता है, खासकर जब कई स्मार्टफोन यूजर्स हों और किसी का डेटा बीच महीने में खत्म हो जाए. साथ ही ओटीटी सब्सक्रिप्शन के चलते अलग-अलग ऐप्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

यह भी पढ़ें; 2 घंटे 2 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर, हर मिनट बढ़ता जाता है सस्पेंस और खौफ, देख ली तो भूल जाएंगे ‘रत्सासन’

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :