Airtel 451 Recharge Plan Explained
भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक में एक बड़ा बदलाव किया है। अब 648 रुपए कीमत वाले इस एंट्री-लेवल IR पैक में पहले की तुलना में दोगुना डेटा मिलेगा, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा बेहतर होगी। आइए जानते हैं कि यह प्लान वैलीडिटी, डेटा, कॉलिंग और अन्य महत्वपूर्ण बेनेफिट्स के मामले में कैसा है, जिससे आप यह समझ पाएंगे कि आपको यह प्लान चुनना चाहिए या नहीं।
इस पैक की वैलीडिटी 1 दिन की होती है और अब इसमें 1GB हाई-स्पीड डेटा दिया जा रहा है, जबकि पहले केवल 500MB डेटा मिलता था। इसके अलावा, इसमें 100 मिनट तक की कॉलिंग सुविधा दी जा रही है — इसमें लोकल कॉल और भारत के लिए की गई कॉल शामिल हैं। ग्राहक इनकमिंग कॉल और इनकमिंग SMS का भी मुफ्त लाभ उठा सकते हैं। आउटगोइंग SMS की लिमिट 10 मैसेज तक है। इंटरनेशनल कॉल्स का रेट 45 रुपए प्रति मिनट रहेगा।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Pro आज भारत में देगा दस्तक, लॉन्च से पहले ही जान लें स्पेक्स-फीचर्स से लेकर कीमत तक सबकुछ
जो ग्राहक ज्यादा डेटा की जरूरत महसूस करते हैं, उनके लिए एयरटेल ने एक ऑप्शनल 699 रुपए का डेटा टॉप-अप पैक भी पेश किया है। इस टॉप-अप में 2GB अतिरिक्त डेटा मिलता है, और इसकी वैलीडिटी भी बेस IR पैक के बराबर ही होती है।
प्रीपेड ग्राहकों के लिए IR पैक की वैलीडिटी तब शुरू होती है जब वो किसी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से कनेक्ट होते हैं और कोई चार्जेबल गतिविधि करते हैं — जैसे डेटा इस्तेमाल करना, कॉल करना या SMS भेजना।
इस इंटेरनेश्नल प्लान में सबसे बड़ी सहूलियत यह है कि यह पैक 189 देशों में काम करता है, जिससे अब अलग-अलग देशों के लिए अलग-अलग पैक खरीदने की जरूरत नहीं है। ट्रांजिट एयरपोर्ट्स पर भी यही पैक काम करता है।
इसके साथ ही, ग्राहक को विदेश में नेटवर्क मैन्युअली चुनने की भी जरूरत नहीं पड़ती। एयरटेल का रोमिंग पैक ऑटोमेटिकली सभी ऑपरेटरों के साथ काम करता है, जिससे यात्रा के दौरान कोई रुकावट नहीं आती।
यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Oppo K13: 20 हजार से कम में किसका पलड़ा भारी? तुलना देखकर जानिए किसे खरीदना चाहिए