अब कंपनी ने अपने Rs 179 वाले प्रीपेड प्लान को रेवाइस किया है। हालाँकि इस प्लान में आपको ज्यादा डेट के साथ वैसी ही वैलिडिटी मिल रही है।
जल्द ही Tata Docomo के यूजर्स एयरटेल का पार्ट होने वाले हैं। हालाँकि अभी यहं मर्जर पूरा नहीं हुआ है, लेकिन जैसा कि इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाता है, वैसे ही Docomo के यूजर्स एयरटेल की वेबसाइट से जाकर रिचार्ज आदि कर सकते हैं। हालाँकि अभी आप डोकोमो की ही वेबसाइट से जाकर रिचार्ज कर सकते हैं। कंपनी के पास Rs 98 वाला प्लान मौजुक है, जो कहीं न कहीं जियो के प्लान्स से भी बेहतर है, इस प्लान में आपको 1.4GB डेली डाटा पूरे 24 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। जियो आपको कुछ ऐसा ऑफर नहीं कर रही है। हालाँकि अब कंपनी ने अपने Rs 179 वाले प्रीपेड प्लान को रेवाइस किया है। हालाँकि इस प्लान में आपको ज्यादा डेट के साथ वैसी ही वैलिडिटी मिल रही है।
Tata Docomo Rs 179 प्रीपेड रिचार्ज प्लान
अगर हम Tata Docomo के Rs 179 में आने वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस पना में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिल रही है, हालाँकि यहाँ एक बात नोट करने वाली यह भी है कि यह कॉलिंग रोमिंग में आपको मात्र होम नेटवर्क पर ही मिलने वाली है। अगर आप ट्रेवल आदि कर रह रहे हैं तो आपको 30 पैसे प्रतिमिनट के हिसाब से अन्य नेटवर्क पर देने होंगे। इसके अलवा डोकोमो 250 मिनट पर डे पर लिमिटेड है। इसके बाद आपको फिर से 30 पैसे प्रति मिनट अदा करने होंगे।
इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अगर हम डाटा की बात करें तो आपको 1.4GB डाटा प्रतिदिन के लिए मिल रहा है, यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध है। इसके साथ ही आपको FUP लिमिट भी इसमें मिल रही है, इस लिमिट के ख़त्म होने पर आपसे 10 पैसे प्रति MB देना होगा। इसके अलावा आपको 100 SMS प्रतिमिनट की दर से देने होंगे।