Valentine वीक आ गया है और टेलीकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को लुभाने के इस लिस मौके का पूरा लाभ उठा रही हैं। Reliance Jio की बात करें तो कंपनी ने अतिरिक्त डेटा के साथ ही कई अन्य बेनेफिट्स का भी ऐलान किया है। Jio अपने ग्राहकों को गिफ्ट या फूड ऑर्डर करने पर डिस्काउंट कूपन मुहैया करा रही है। Vodafone Idea भी अपने यूजर्स के लिए वेलेंटाइन डे ऑफर लाया है। आज हम जानते हैं Reliance Jio के इस खास ऑफर के बारे में…
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra BMW M Edition हुआ लॉन्च, असली से इतना अलग है यह फोन
Valentine’s Day ऑफर के अंदर Jio चार बेनेफिट ऑफर कर रहा है। जियो ग्राहकों को 12GB 4G डेटा, Ixigo पर 4,500 रुपये या ज्यादा की फ्लाइट बुकिंग पर 750 रुपये की छूट, Ferns and Petals से कम से कम 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये का डिस्काउंट और McDonald से 199 रुपये खर्च करने पर 105 रुपये का फ्री बर्गर मिल रहा है।
Reliance Jio के इस Valentine’s Day ऑफर का लाभ 249 रुपये, 899 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्लान पर मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह ऑफर 10 फरवरी के बाद रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को ही मिलेगा और कूपन कोड MyJio ऐप में रिचार्ज करने के 72 घंटे के भीतर क्रेडिट हो जाएग्ने। ये कूपन कोड 30 दिन के लिए मान्य हैं।
यह भी पढ़ें: iPhone 11 खरीदने का सुनहरा मौका, भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है यहां