Reliance Jio Unlimited Offer Extended till 25 may 2025 for free JioHotstar subscription
Jio Unlimited Offer: Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. अब कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. Reliance Jio ने अपने Jio Unlimited ऑफर की समय सीमा को बढ़ा दिया है. अब अपने Jio Unlimited ऑफर ऑफर 15 अप्रैल तक मान्य होंगे. पहले इस ऑफर को 31 मार्च को खत्म करने की बात कही गई थी.
अब अपने Jio Unlimited ऑफर की वैलिडिटी को 15 दिन एक्सटेंड किया गया है. आपको बता दें कि कंपनी ने Jio Unlimited Offer को मार्च 2025 के शुरुआत में पेश किया था. पहले 31 मार्च 2025 तक ही यह ऑफर वैलिड था. लेकिन, कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अब यह ऑफर 15 अप्रैल को खत्म होगा.
Reliance Jio के यूजर्स जो 299 रुपये या उससे ज्यादा के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करते हैं, उन्हें ऑफर में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. इस सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाकर यूजर्स मोबाइल पर IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 को देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OnePlus से लेकर Samsung तक, सालों-साल चलते हैं ये 6 स्मार्टफोन ब्रांड, रहेंगे हमेशा नए
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले इसको रिपोर्ट किया है. आपको बता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि JioHotstar ने 100 मिलियन पेड यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इससे JioHotstar देश का सबसे बड़ा OTT (ओवर-द-टॉप) प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसके पास सबसे ज्यादा पेड सब्सक्राइबर्स हैं.
यह Jio Unlimited ऑफर पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है. ध्यान दें कि जो यूजर्स 28 दिन/1 महीने/30 दिन के प्लान से रिचार्ज कर रहे हैं, उन्हें अपने मौजूदा प्लान की एक्सपायरी से 48 घंटे के अंदर फिर से 299 रुपये या उससे ऊपर के प्लान से रिचार्ज करना होगा, ताकि JioHotstar का एक्सेस बना रहे.
JioHotstar Mobile का एक्सेस ग्राहकों को Jio Unlimited ऑफर के तहत 90 दिनों तक दिया जाएगा. रिलायंस ने देश में IPL के क्रेज का फायदा उठाने की सोची और यूजर्स को हायर वैल्यू प्रीपेड प्लान्स से रिचार्ज करने के लिए प्रोत्साहित किया. इसके साथ JioHotstar का एक्सेस मिलता है. इससे यूजर्स अपने फोन पर IPL स्ट्रीम कर सकते हैं. यग कदम जियो को अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाने में मदद करता है. इसके साथ ही JioHotstar को अपने प्लेटफॉर्म और कंटेंट लाइब्रेरी से ज्यादा लोगों को जोड़ने का मौका देता है.
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जियो 15 अप्रैल 2025 के बाद इस ऑफर को और आगे बढ़ाता है या नहीं. IPL 2025, जो 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा, अभी अपने चरम पर है, और जियो इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रहा है. अगर आप क्रिकेट फैन हैं और जियो यूजर हैं, तो ये ऑफर आपके लिए एक शानदार डील हो सकती है.
रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: एक कॉल से बर्बाद हो जाएगी पूरी जिंदगी, मार्केट में चल रहा नया स्कैम, ऐसे रखें अपने आपको सेफ