Jio-Swiggy
Reliance Jio की ओर से Diwali के मौके पर ग्राहकों के लिए एक अनोखा प्लान पेश किया गया है। असल में Reliance Jio की ओर से 866 रुपये की कीमत वाला एक Recharge Plan लॉन्च किया गया है, जो Food Delivery Subscription से लैस है।
यह पहली दफा है जब किसी एक प्लान के साथ किसी फूड delivery का Option दिया जा रहा है। यहाँ आपको बता देते है कि 3 महीने के लिए Swiggy One Lite Subscription को 99 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Awesome Discount: 50MP ट्रिपल कैमरा वाला OnePlus Phone फिर हुआ सस्ता, इस बार मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट
रिलायंस जियो के 866 रुपये की कीमत वाले प्लान में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा ऑफर किया जाता है, इस प्लान में Unlimited Calling की भी सुविधा है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है। इस प्लान की वैलिडीटी 84 दिन की है।
यहाँ आपको बताते चले कि प्लान में Jio Apps का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि इस प्लान की सबसे अनोखी बात यह है कि इसे Swiggy One Lite Subscription के साथ पेश किया गया है।
हम आपको यह तो बता चुके है कि 866 रुपये के प्लान में आपको क्या क्या मिलने वाला है। अब आइए जानते है कि आपको Swiggy One Lite Subscription में कौन से लाभ मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: इस वेबसाइट पर दिखा Honor X9B, भारत में जल्द होगी Launching, इन Powerful फोन्स को देगा कांटे की टक्कर
इसके अलावा Festive Season के तहत ग्राहकों को कंपनी की ओर से 866 रुपये का प्लान खरीदने पर लगभग 50 रुपये का कैशबैक मिलने वाला है। यह कैशबैक आपके MyJio Account में क्रेडिट कर दिया जाने वाला है।