jio plans price hike
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने केवल वॉयस और SMS वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च कर दिया है. हाल ही में भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने बिना डेटा वाले प्लान लाने का निर्देश टेलीकॉम कंपनियों को दिया था. जिसके बाद सबसे BSNL ने बिना डेटा वाला प्लान पेश किया था. Reliance Jio और Airtel ने भी बिना डेटा वाले प्लान को लॉन्च कर दिया है.
Reliance Jio के इन नए प्लान को देखकर लगता है कि कंपनी टैरिफ मैनेजमेंट कर रही है. भविष्य में प्लान के सस्ते होने की भी संभावना नहीं दिख रही है. TRAI केवल वॉयस और SMS वाले प्लान के जरिए उन लोगों को फायदा पहुंचवाना चाहती है जो सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए इस निर्देश को जारी किया था. इन प्लान के बारे में सबसे पहले TelecomTalk ने रिपोर्ट किया था.
Jio का वॉयस और SMS ओनली प्लान की कीमत 458 रुपये से शुरू होती है. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 1,000 SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है. इस प्लान में एडिशनल सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. इस प्लान के साथ Jio ऐप्स जैसे JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम) और JioCloud का एक्सेस दिया जाता है. इसको कंपनी ने वैल्यू ऑफरिंग सेगमेंट में लिस्ट किया है.
यह भी पढ़ें: Smartphone Tips: नया फोन खरीदते ही सबसे पहले करें ये 5 काम, 90% लोग यहीं कर देते हैं गलती!
आपको बता दें कि इस प्लान की कीमत पहले 479 रुपये थी. इसके साथ अलिमिटेड वॉयस कॉल, 6GB डेटा (लिमिट खत्म होने के बाद 64 Kbps पर अनलिमिटेड डेटा के साथ) 84 दिनों के लिए 1,000 SMS दिए जाते थे. अपडेट के बाद कंपनी ने 21 रुपये कम कर दिए हैं. हालांकि, इससे डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया गया है.
कंपनी ने एक और वॉयस और SMS पैक लॉन्च किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इसके साथ सालभर के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 SMS दिए जाते हैं. इसके अलावा JioTV, JioCinema (नॉन-प्रीमियम) और JioCloud जैसे Jio ऐप का एक्सेस शामिल है. इसको भी कंपनी ने वैल्यू प्लान कैटेगरी में लिस्ट किया है.
आपको बता दें कि पहले इस प्लान की कीमत 1,899 रुपये थी. इसके साथ 336 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी. इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 SMS दिए जाते थे. साथ में हाई-स्पीड 6GB डेटा भी यूजर्स को मिलता था. अपडेट के बाद कंपनी ने इस प्लान की कीमत में 59 रुपये बढ़ाकर वैलिडिटी को 29 दिन बढ़ा दिया है. इसके अलावा इसमें से डेटा को हटा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की खुल गई लॉटरी! 2 साल के लिए YouTube Premium फ्री दे रही कंपनी, जान लें पूरी खबर