Jio
Reliance Jio को देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के तौर पर देखा जाता है, इस समय कंपनी 46 करोड़ के आसपास के यूजर बेस के साथ टॉप पर है। हालांकि, ऐसा क्या है कि रिलायंस जियो को इस बड़ी संख्या में लोग पसंद कर रहे हैं, ऐसा क्या है जो यूजर्स को जियो की ओर आकर्षित करता है। आपको इस बारे में बता ते है कि जियो के पास रिचार्ज प्लांस की एक बड़ी रेंज है, इसके साथ साथ कंपनी आए दिन अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट से बेस्ट ऑफर लेकर आती रहती है। इसी कारण Reliance Jio, Airtel, बीएसएनएल और Vodafone Idea के मुकाबले एक बेहतरीन कंपनी मानी जाती है। हालांकि, सभी अन्य कंपनी भी अपने अपने यूजर बेस के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्रदान करती हैं। हालांकि, आज हम आपको Reliance Jio के एक सबसे बेहतरीन रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं। आइए इस 200 दिन की वैलिडीटी वाले जियो प्लान में क्या मिलता है विस्तार से जानते हैं।
अगर आप Jio के इस प्लान को खरीदते हैं तो आपको 200 दिन की वैलिडीटी मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग किसी भी नेटवर्क पर दी जा रही है। आपको इस प्लान में Unlimited 5G डेटा का लाभ भी मिल रहा है, इसके अलावा इस प्लान में आपको FREE SMS का लाभ भी दिया जा रहा है। आइए अब विस्तार से जाने कि प्लान का प्राइस क्या है और इसके असल बेनेफिट क्या हैं।
Reliance Jio के इस प्लान की कीमत साल 2025 के समान हूबहू मेल खाती है, यानि Reliance Jio का यह प्लान 2025 रुपये के प्राइस में आता है। इस प्लान को आप कंपनी के टॉप 5 प्लांस की लिस्ट में भी रख सकते हैं। प्राइस अब आप जानते हैं तो आइए इस 2025 रुपये के जियो प्लान के बेनेफिट और फीचर देख लेते हैं। जियो के इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इसका मतलब है कि 200 दिन के लिए आपको कुल 500GB डेटा इस रिचार्ज प्लान में मिलता है।
इतना ही नहीं, यह रिचार्ज प्लान आपको Unlimited Calling का लाभ किसी भी नेटवर्क पर दे रहा है। आप किसी भी नेटवर्क पर इस प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में आपको Unlimited 5G डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए आप Jio 5G नेटवर्क क्षेत्र में होने चाहिए, साथ साथ आपके पास एक 5G फोन होना भी जरूरी है।
अगर आप इस डेटा की पूरी खपत कर लेते हैं यानि आप एक दिन के समय से पहले ही 2.5GB डेटा को पूरा खर्च कर लेते हैं तो इसके बाद अगर आप 5G नेटवर्क क्षेत्र में हैं तो आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलता रहने वाला हैं, आपको कुछ पता भी नहीं चलेगा, हालांकि अगर ऐसा नहीं तो इंटरनेट स्पीड घटकर कम हो जाने वाली है। इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको 90 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस भी मिलता है। इसका मतलब है कि आप इस प्लान के साथ इस समय चल रहा IPL 2025 के सभी मैचों का फ्री में मज़ा ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, Jio के इस प्लान में आपको 50GB AI Cloud Storage का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको JioTV का फ्री एक्सेस भी मिलता है, आप इसकी मदद से अपने मनोरंजन का अलग ही मज़ा ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: याद है Ratsasan का वो सीरियल किलिंग वाला खौफनाक मंज़र? उससे भी खतरनाक हैं ये 5 मूवी, देखकर कांप जाएगी रूह!