Reliance Jio देश की एक बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। अपने ग्राहकों के लिए कंपनी नए नए रिचार्ज प्लांस लेकर आना और उन्हें तोहफे देना कंपनी को पहले से ही पसंद है। ऐसा ही एक प्लान कंपनी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली के मौके पर लेकर आ गई है।
असल में इस प्लान के साथ कंपनी Swiggy One Lite Subscription Free में ऑफर कर रही है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Jio की ओर से इस दिवाली मनोरंजन और फूड डिलीवरी अनुभव प्रदान कर रही है।
यह भी पढ़ें: 64MP Periscope Camera के साथ आने वाला OnePlus का पहला फोन होगा OnePlus 12, डिटेल्स कन्फर्म
Jio-Swiggy Plan में ग्राहकों को कुछ बेनेफिट दिए जा रहे हैं, जो सबसे अलग और बेहतरीन हैं, इनकी चर्चा हम नीचे करने वाले हैं:
इस प्लान में डेली 2Gb डेटा ऑफर किया जाता है। इस डेटा का इस्तेमाल आप अपने अनुसार कैसे भी कर सकते हैं। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग भी प्रदान की जाती है। आप इस प्लान के साथ किसी भी Jio Number या किसी भी अन्य नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं।
इतना ही नहीं, इस प्लान के साथ Jio की ओर से Jio Welcome Offer का लाभ भी 90 दिनों के लिए दिया जा रहा है, इस समय के लिए आप अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहकों को तीन महीने के लिए Swiggy One Lite Subscription भी दिया जा रहा है। इसमें आपको लगभग 600 रुपये के बेनेफिट मिलने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Lava Agni 2s की भारत में जल्द ही सकती है Launching! देखें कब लेगा Dhamaka Entry
यहाँ बताते चलें कि इस प्लान की कीमत 866 रुपये है, इस प्लान में 84 दिन की वैलिडीटी मिलती है। आप इस प्लान को Jio Website या MyJio App पर जाकर खरीद सकते है। हालांकि इस प्लान को आप देश भर में किसी भी रीटेल स्टोर से भी रिचार्ज करवा सकते हैं।