अब यूजर्स को हर दिन सिर्फ 1GB 4G डाटा ही फ्री मिलेगा.
रिलायंस जिओ ने भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में सितम्बर 2016 में आधिकारिक तौर पर प्रवेश किया था. लॉन्च के समय कंपनी फ्री सिम के साथ ही वेलकम ऑफर भी दे रही थी. जिसके तहत यूजर्स को फ्री 4G डाटा, वोइस कॉल्स और भी कई सेवायें बिलकुल फ्री मिल रही थी. लेकिन कंपनी का यह वेलकम ऑफर सिर्फ 31 दिसम्बर 2016 तक ही वैध था, जो जब खत्म हो चुका है.
हालाँकि कंपनी अभी भी अपने यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक फ्री सेवायें दे रही है. अब कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत अपनी फ्री सेवायें दे रही है. हालाँकि इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर दिन सिर्फ 1GB 4G डाटा ही फ्री मिल रहा है, जबकि वेलकम ऑफर के तहत कंपनी हर दिन अपने यूजर्स को 4GB 4G डाटा फ्री दे रही थी.
वैसे अब कंपनी ने अपने उन यूजर्स को हैप्पी न्यू इयर ऑफर पर सिफ्ट कर दिया है, जो पहले वेलकम ऑफर पर फ्री सेवाओं का लाभ ले रहे थे. कंपनी के साथ अब जो नए यूजर्स जुड़ेंगे उन्हें तो हैप्पी न्यू इयर ऑफर ही मिल रहा है.