Jio का धमाकेदार ऑफर! इस रिचार्ज पर 20GB डेटा एक्स्ट्रा और 3000 हजार का सीधा फायदा, फ्लाइट-होटल सब पर डिस्काउंट

Updated on 30-Sep-2025

अभी फेस्टिव सीजन चल रहा है. ऐसे में आप भी अलग-अलग ऑफर्स का फायदा ले रहे होंगे. हम आपको यहां पर Reliance Jio के एक तगड़े ऑफर के बारे में बता रहे हैं. इस ऑफर से आपको हजारों रुपये का बेनिफिट हो सकता है. हम बात कर रहे हैं Reliance Jio के 899 रुपये वाले पैक के बारे में.

Reliance Jio का 899 रुपये वाला प्लान

ऑफर में कंपनी Reliance Jio के 899 रुपये वाले प्लान के साथ कई डिस्काउंट वाउचर्स और एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है. इसका फायदा आपको जरूर उठाना चाहिए. अगर आप लंबे समय के लिए एक रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो आप जियो के 899 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं.

आपको बता दें कि अभी Jio 9वीं एनवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है. इस एनवर्सरी सेलिब्रेशन के तहत कंपनी कई फायदे कस्टमर्स को दे रही है. आइए आपको एक-एक करते सभी बेनिफिट्स के बारे में विस्तार से बताते हैं. सबसे पहले बात कर लेते हैं Reliance Jio के 899 रुपये वाले प्लान के साथ मिलने वाले कॉल और डेटा बेनिफिट्स की.

Reliance Jio के 899 रुपये वाले प्लान में अब आपको टोटल 200 GB डेटा मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है और इसमें रोज 2GB डेटा दिया जाता है. लेकिन, ऑफर के तहत आपको 20GB डेटा एक्स्ट्रा दिया जा रहा है. 5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा कंपनी ऑफर कर रही है.

इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है. यह तो हो गई प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स की बात. आपको केवल एक्स्ट्रा डेटा ही नहीं दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. Jio 9th Anniversary Celebration के तहत आपको Jio गोल्ड पर 2% एक्स्ट्रा मिलता है. इसको क्लेम करने के लिए आपको +91-8010000524 पर मिस कॉल देना होगा.

साथ में मिलेंगे कई फायदे

इस प्लान के साथ आपको ट्रायल के तौर पर JioHome का 2 महीने का नया कनेक्शन भी दिया जाता है. कंपनी JioHotstar (Mobile/TV) का भी 3 महीने का सब्सक्रिप्शन देती है. Reliance Digital से खरीदारी करने पर आपको सेलेक्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर एक्स्ट्रा 399 रुपये का ऑफ मिलेगा.

जबकि Ajio से कम से कम 1000 रुपये की शॉपिंग करने पर 200 रुपये का सीधा डिस्काउंट मिलेगा. इस प्लान के साथ 3 महीने के लिए Zomato Gold का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. जबकि 6 महीने के लिए Netmeds First Membership दी जाती है.

EaseMyTrip पर डॉमेस्टिक फ्लाइट पर 2200 रुपये का ऑफ जबकि होटल बुकिंग पर 15 प्रतिशत का ऑफ दिया जाता है. साथ ही JioAICloud पर फ्री 50 GB क्लाउड स्टोरेज फोटो-वीडियो और डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए दिया जाता है.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: BSNL 4G देशभर में लॉन्च, गांव-गांव पहुंचेगी कनेक्टिविटी, देश का पहला स्वदेशी नेटवर्क, जियो-एयरटेल के बढ़ते दाम से मिलेगी राहत!

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :