Reliance Jio एक बार फिर से टेलिकॉम इंडस्ट्री में छाया हुआ है और टैरिफ हाइक के बाद भी उपभोक्ताओं को बढ़िया लाभ और डाटा स्पीड मुहैया करने की कोशिश कर रहा है। वैसे तो हम पहले भी आपको प्रतिदिन 2GB डाटा मिलने वाले प्लान्स के बारे में बता चुके हैं लेकिन आज की लिस्ट में हमने टैरिफ प्लान्स बदलने के बाद के ऐसे प्लान्स को मेंशन किया है जो हर रोज़ आपको 2GB डाटा का लाभ देते हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में…
सबसे पहले इस लिस्ट में Reliance Jio का Rs 249 वाला प्लान रखा गया है। इस plan की अवधि 28 दिनों की है और अगर इस प्लान के लाभ की बात करें तो आपको कुल 56GB डाटा मिल रहा है, यानी कि आप हर रोज़ 2GB डाटा, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स, जियो से अन्य ऑपरेटर्स के नंबर पर 1000 मिनट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा, आपको जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
अब बात करें Jio के Rs 444 के प्लान की तो इस प्लान में हर रोज़ 2GB डाटा दिया जा रहा है और इस प्लान की अवधि 56 दिनों की है। अन्य बेनिफिट की बात करें तो recharge प्लान में जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिल रहा है और आप हर रोज़ 100SMS, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स, जियो से अन्य ऑपरेटर्स के नंबर पर 2000 मिनट उपयोग कर सकते हैं।
अगला प्लान इस लिस्ट में Rs 444 का है और जियो ने इस प्लान की अवधि 84 दिन की रखी है। अगर आप इस प्लान को एक्टिवेट करते हैं तो हर रोज़ 2GB डाटा, प्रतिदिन 100SMS, जियो से जियो अनलिमिटेड कॉल्स, जियो से अन्य ऑपरेटर्स के नंबर पर 3000 मिनट का लाभ उठा सकते हैं, इसके अलावा इस प्लान में भी आपको जियो apps का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।