Reliance Jio की ओर से चार नए JioPhone ऑल-इन-वन प्लान पेश किए हैं। यह प्लान Rs 75 की शुरूआती कीमत के साथ आते हैं, इसके अलावा अगर अन्य तीन प्लान की कीमतें देखें तो यह 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये हैं। इन सभी की वैधता 28 दिनों की है। प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की ऑल-इन-वन योजनाओं की तरह ही, JioPhone ऑल-इन-वन प्लान भी डेली डाटा, Jio से Jio के लिए मुफ्त वॉयस कॉलिंग, ऑफ-नेट वॉयस कॉलिंग मिनट, एक निश्चित संख्या में एसएमएस और बहुत कुछ के साथ आते हैं। इससे पहले, रिलायंस जियो 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये वाले JioPhone प्लान पेश कर रहा था, जिन्हें यह पेश करता रहेगा। नए प्लान पहले से ही MyJio ऐप और रिलायंस जियो की वेबसाइट के माध्यम से रिचार्ज के लिए उपलब्ध हैं।
अगर हम Rs 75 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको 3GB डाटा 100MB प्रतिदिन की दर से दिया जा रहा है, इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग का लाभ भी मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको 50 SMS के साथ 500 मिनट नॉन-जियो कॉल भी मिल रही है। हालाँकि इसके अलावा Rs 125 की कीमत में आने वाले ऑल-इन-वन प्लान में आपको अनलिमिटेड जियो-टू-जियो कॉलिंग का लाभ मिल रहा है, साथ ही इसमें भी आपको 500 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग मिल रही है, साथ ही इसमें आपको 0.5GB डेली डाटा मिल रहा है, साथ ही इस प्लान में आपको 300 SMS भी मिल रहे हैं, और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
इसके अलावा अगर हम Rs 155 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको 1GB प्रतिदिन की दर से डाटा मिलने वाला है, इतना ही नहीं इस प्लान में भी आपको जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके साथ ही इस प्लान में आपको 100 SMS भी प्रतिदिन की दर से मिल रहे हैं, और 500 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग का लाभ भी आपको इस प्लान में मिल रहा है। इस प्लान की वैधता भी जैसा हम आपको बता चुके हैं कि 28 दिनों की है।
अंत में अगर Rs 185 की कीमत में आने वाले रिलायंस जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको 2GB डेली डाटा दिया जा रहा है, इसमें भी आपको जियो-टू-जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, साथ ही इस प्लान में भी आपको 500 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग का लाभ मिल रहा है, इसके अलावा यह प्लान 100 SMS प्रतिदिन भी आपको दे रहा है, इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। इतना ही नहीं ऊपर बताये गए सभी प्लान जियो की ओर से जियो एप्स के कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस के साथ आ रहे हैं, इनमें जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोन्यूज़ और अन्य शामिल हैं।