Reliance Jio Rs.1029 Plan Details
Mukesh Ambani की Reliance Jio के पास आपको देने के लिए 20GB एक्स्ट्रा डेटा है। हालांकि, इस डेटा को फ्री में प्राप्त करने के लिए आपको कंपनी जाने माने और प्रसिद्ध 749 रुपये और 899 रुपये के रिचार्ज प्लांस को खरीदना होगा। इन प्लांस में आपको पहले से ही हाई-स्पीड डेटा का एक्सेस मिलता है, इसके अलावा आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। हालांकि ये प्लांस आपको SMS के बेनेफिट भी भरपूर मात्रा में देते हैं। अगर आप Reliance Jio के ही ग्राहक हैं तो आप इस डेटा को प्राप्त करने के लिए इन रिचार्ज प्लांस को खरीद सकते हैं। इसके लिए आप Jio.com यानि कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट के साथ साथ MyJio App और अन्य किसी भी थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।
इसके पहले ही आप इन प्लांस को खरीदने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाएं, आइए आपको इन प्लांस के बेनेफिट्स की सम्पूर्ण जानकारी दे देते हैं। आइए जानते है कि इन दो Reliance Jio Prepaid Plans में आपको क्या मिलता है।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है ये 8.5 रेटिंग वाली हिन्दी क्राइम सीरीज, आते ही OTT पर मचा दी थी सनसनी
Reliance Jio के 749 रुपये के प्लान को अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो आप इसे 72 दिन की वैलिडीटी के लिए खरीद पाएंगे। इस वैलिडीटी के लिए प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा यह प्लान जियो की ओर से आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ देता है जो आपको किसी भी नेटवर्क पर मिल रहा है। इतना ही नहीं, आपको डेटा के कहीं न कहीं खत्म होने पर अपनों के साथ जुड़े रहने के लिए 100 SMS भी डेली मिल रहे हैं।
इसके अलावा इस प्लान में कंपनी इस समय आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा का लाभ दे रही है। इसे आप बोनस डेटा के तौर पर देख सकते हैं। इस प्लान में आपको JioHotstar का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है। आप इसका लाभ 90 दिनों के लिए कर सकते हैं। इसके साथ साथ प्लान में आपको 50GB JioCloud का एक्सेस भी मिलता है, जो आपको फ्री में ही मिल रहा है।
अगर Jio के 899 रुपये के प्लान को देखते हैं तो पता चलता है कि इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों की वैलिडीटी ऑफर की जा रही है, इस वैलिडीटी के लिए आपको इस प्लान में 2GB डेली डेटा का लाभ भी दिया जा रहा है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी Mukesh Ambani की कंपनी दे रही है। इसके साथ साथ इस प्लान में 100 SMS का लाभ भी निरंतर आपको वैलिडीटी खत्म होने तक मिलता रहने वाला है।
अन्य बेनेफिट आदि को देखा जाए तो यह प्लान आपको 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रहा है। इसे आप फ्री बोनस डेटा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में भी आपको JioHotstar का एक्सेस मिलता है। प्लान में आपको अलग से 50GB JioCloud का एक्सेस भी दिया जा रहा है।
इन प्लांस को एयरटेल और Vi के कुछ प्लांस कड़ी टक्कर देते हैं, आइए इनके बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं। आइए जानते है कि Airtel और Vodafone Idea अपने किस कीमत वाले कौन से प्लांस के साथ यह सेवा दे रहा है।
Airtel का 699 रुपये का प्लान Jio के ऊपर के दोनों ही प्लांस को टक्कर देने में सक्षम हैं। असल में इस प्लान में आपको डेली 3GB डेटा का एक्सेस दिया जा रहा है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। इस प्लान में आपको Airtel की ओर से Wynk Music, Airtel Xstream App के साथ साथ Amazon Prime Video के Mobile Edition का भी एक्सेस फ्री में मिलता है। यह प्लान अपने आप में एक बेहतरीन एयरटेल प्लान है।
आइए अब Vodafone Idea यानि Vi के भी एक अन्य प्लान के बारे में जानते हैं जो इन खूबियों के साथ आता है।
Vodafone Idea का 699 रुपये का प्लान भी आपको डेली 3GB डेटा का लाभ दे रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 100 SMS भी डेली मिलते हैं। हालांकि, यह प्लान अपने बेनेफिट यहीं पर खत्म नहीं करता है। इस प्लान में आपको Vi Movies और Vi TV VIP एप का भी एक्सेस देता है। इस प्लान में आपको Binge All Night Data और Weekend Data Rollover का लाभ भी दे रहा है। इसे भी आप एक दमदार प्लान कह सकते हैं। असल में, अब कंपनी के पास 5G नेटवर्क भी है, ऐसे में यह प्लान एक दमदार प्लान भी बन जाता है।
यह भी पढ़ें: IPL खत्म, फिर भी चल रहा Jio Unlimited Offer 202, जानें कब तक मिलेगा फ्री JioHotstar और Home WiFi एक्सेस