Reliance Jio 5G Plans Under Rs 500
Mukesh Ambani की Reliance Jio की ओर से ग्राहकों को एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स ऑफर किये जा रहे हैं। कंपनी के पास Prepaid Recharge Plans की एक लम्बी लिस्ट है। इन प्लान्स को आप मुकेश अम्बानी का दिवाली का तोहफा भी कह सकते हैं? हालाँकि, सभी कंपनी के 2GB डेटा के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान्स को खरीदना ही ज्यादा पसंद करते हैं। असल में, इन प्लान्स के साथ ग्राहकों को Unlimited 5G डेटा का एक्सेस फ्री में मिल जाता है। आज हम आपको Reliance Jio के 500 रुपये के अंदर आने वाले कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो 2GB डेटा के साथ आते हैं। हालाँकि, इन प्लान्स में आपको केवल और केवल डेटा ही नहीं, बल्कि Unlimited Calling के साथ साथ SMS और अन्य बहुत से बेनिफिट भी मिलते हैं। हमने ऐसे ही प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है। यहाँ आप इस लिस्ट को देख सकते हैं।
Mukesh Ambani की Reliance Jio के पास 500 रुपये के प्राइस के अंदर एक रिचार्ज प्लान 198 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेली डेटा के साथ साथ 100 SMS के अलावा Unlimited Calling का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्राइस में आपको निजी कंपनियों के पास 2GB डेली डेटा के साथ आने वाला प्लान इस प्राइस में नहीं मिलने वाला है। इसके अलावा 200 रुपये के अंदर के प्राइस में ग्राहकों Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी मिलता है। इस प्राइस में आपको शायद की कोई अन्य कंपनी Unlimited 5G डेटा का लाभ देने वाली है! हालाँकि, इस प्लान में आपको अन्य काफी कुछ मिलता है, जैसे इस प्लान में JioTV के साथ साथ ग्राहकों को JioCloud का एक्सेस भी दिया जा रहा है। अंत में, आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है।
अगर आप कुछ ज्यादा बेनिफिट और लम्बी वैलिडिटी चाहते हैं तो आप Mukesh Ambani की Reliance Jio का 349 रुपये के प्राइस में आने वाला प्लान खरीद सकते हैं। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। हालाँकि, यह प्लान भी पिछले प्लान के जैसे ही Unlimited 5G Data के लाभ के साथ आता है। इसके अलावा आपको इस प्लान में 2Gb डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS डेली का भी लाभ मिलता है। यह प्लान इस प्राइस में एक दमदार प्लान है।
इतना ही नहीं, Reliance Jio के इस प्लान में आपको Anniversary Offer भी दिया जा रहा है। प्लान में JioFinance पर 2% का एक्स्ट्रा गोल्ड मिल रहा है, इसके अलावा JioHome का 2 महीने का फ्री कनेक्शन भी आपको ऑफर किया जा रहा है। JioHotstar का Mobile/TV Subscription भी ग्राहकों को मिल रहा है। इसके अलावा Reliance Digital पर आपको 399 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। इसके अलावा ग्राहकों को तीन महीने के लिए Zomato Gold पर 1000 रुपये के ऑर्डर पर 100 रुपये का फ्लैट ऑफ भी दिया जा रहा है।
JioSaavn आपको एक महीने के लिए मिल रहा है। 6 महीने के लिए आपको Netmeds का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा EaseMyTrip पर आपको 2200 रुपये का ऑफ डोमेस्टिक फ्लाइट्स और 15% का ऑफ होटल आदि की बुकिंग पर मिल रहा है। इतने पर ही बेनिफिट ख़त्म नहीं होते हैं, प्लान के साथ 50GB की JioAICloud Storage भी आपको फ्री में ऑफर की जा रही है। आइये अब अगले प्लान के बारे में डिटेल्स देखते हैं।
Mukesh Ambani की Reliance Jio के पास 500 रुपये के अंदर एक अन्य प्लान भी है, जो 445 रुपये के प्राइस में आता है। इस प्लान में भी 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही है। इसके साथ साथ प्लान में 2GB डेली डेटा के साथ साथ Unlimited Calling और 100 SMS डेली का लाभ भी दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ भी आपको पिछले प्लान वाले एनिवर्सरी ऑफर बेनिफिट मिल रहे हैं।
इसके साथ साथ इस प्लान में ग्राहकों को SonyLIV का फ्री सब्सक्रिप्शन, ZEE5 का फ्री एक्सेस और Lionsgate Play का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को Discovery+ के अलावा SunNXT, Kanchha Lannka के अलावा Planet Marathi, Chaupal और FanCode के साथ JioTV App पर Hoichoi का एक्सेस भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी वाले Redmi Phone के प्राइस में भारी गिरावट, इतनी बची है कीमत