jio 5g shifting to domestic equipments
Reliance Jio ने अपने जाने माने प्रोमोशनल ऑफर जिसमें Unlimited benefit दिए जा रहे थे, कि डेडलाइन को 25 May 2025 तक बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि यह ऑफर अब IPL 2025 Final तक मिलने वाला है। आपको जानकारी के लिए बता देते है कि पहले यह ऑफर 31 मार्च तक के लिए दिया गया था, इसके बाद इसे 15 अप्रैल तक उर इसके बाद 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया था। अब इस ऑफर को और भी ज्यादा आगे बढ़ा दिया गया है।
Jio के इस कदम से Cricket Fans को यह आजादी मिलने वाली है कि वह लंबे समय के लिए JioHotstar के कंटेन्ट का एक्सेस मिलने वाला है। इस ऑफर को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो IPL का आनंद बिना किसी समस्या या ज्यादा पैसे खर्च किये लेना चाहते हैं। इस ऑफर में आपको JioHotstar का फ्री एक्सेस मिलता है। हालांकि, आपको एक एलीजिबल प्लान को रिचार्ज करना होगा।
यह प्रोमोशनल ऑफर दोनों ही यानि Prepaid और Postpaid Plans के साथ काम करता है, हालांकि आपको इसके लिए 299 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज प्लान को खरीदना होगा। इन प्लांस में आपको कम से कम 1.5GB डेटा मिलता है। ऐसे प्लांस में आपको यह ऑफर का लाभ मिलने वाला है।
हालांकि, इस ऑफर में आपको केवल मोबाइल बेनेफिट ही नहीं मिलता हैं, इसके लव आपको Home Internet Services पर भी यह प्रोमोशनल ऑफर दिया जा रहा है। JioFiber और Jio AirFiber के नए यूजर्स को 50 दिन का कॉम्पलीमेंट्री कनेक्शन मिलता है। हालांकि, जैसे ही यह फ्री पीरीअड खत्म हो जाता है, वैसे ही आपको 599 रुपये के Postpaid Plan को खरीदना होगा।
आपको जानकारी के लिए यह भी बता देते है कि यह स्कीम सभी यूजर्स के लिए नहीं है। JioBharat, JioPhone मॉडल्स के अलावा वॉयस ओन्ली प्लांस को भी इस ऑफर से दूर रखा गया है। इसी के चलते मैं आपसे कह रहा था कि यह ऑफर सभी के लिए नहीं है।
यह भी पढ़ें: BSNL लाया Mother’s Day वाला धमाका ऑफर, अब अपनी माँ से खुलकर कर पाएंगे बातें, देखें बीएसएनएल के ये नए बेनेफिट